187 करोड़ सेे बना फूलबाग ट्रांसमिशन 1 साल से शोपीस
कानपुर(ब्यूरो)। उन्नाव-फूलबाग ट्रांसमिशन लाइन के डैमेज हुए दो टॉवर को एक वर्ष बाद भी ट्रांसमिशन नहीं बना सका है। इसकी वजह से करोड़ों रुपए खर्च कर बनाया गया फूलबाग 220 केवी प्राइमरी ट्रांसमिशन स्टेशन शोपीस बना हुआ है। इसकी वजह से केस्को को अपने 10 सबस्टेशन फूलबाग ट्रांसमिशन की बजाए आरपीएच 220 केवी से जोडक़र चलाना पड़े रहे है। उनके पास अब इन सबस्टेशन के लिए डबल सप्लाई का कोई जरिया भी नहीं है। अगर आरपीएच ट्रांसमिशन या फिर फूलबाग आदि केस्को सबस्टेशन की लाइन में फॉल्ट आया तो लाखों लोगों को बिजली संकट से जूझना पड़ेगा।
तीन साल पहले
करीब तीन साल पहले हॉर्ट ऑफ सिटी घंटाघर, मालरोड, फूलबाग आदि में पॉवर सप्लाई की समस्या के हल के लिए झाड़ी बाबा पड़ाव तिराहा पर फूलबाग 220/132 केवी प्राइमरी ट्रांसमिशन स्टेशन बनाया गया था। इसे सोनिक उन्नाव स्थित 400 केवी ट्रांसमिशन स्टेशन से जोड़ा गया था। इसके लिए गंगा के ऊपर से होती सोनिक तक 220 केवी की लाइन बनाई गई थी। पिछले साल गंगा की बाढ़ में दौरान ट्रांसमिशन का एक टॉवर डैमेज हो गया था। जिससे उन्नाव-फूलबाग ट्रांसमिशन लाइन बन्द करनी पड़ी और फूलबाग ट्रांसमिशन स्टेशन ठप हो गया।
आरपीएच 220 से सप्लाई
फूलबाग ट्रांसमिशन से जुड़े केस्को के दालमंडी, शनिदेव मंदिर एक्सप्रेस रोड, घंटाघर, ओईएफ, सरसैयाघाट, झाड़ी बाबा पड़ाव, आरबीआई, सरसैयाघाट, फूलबाग आदि सबस्टेशंस को आरपीएच 220 केवी से जोडक़र पॉवर सप्लाई की गई। इसी वजह से खासबाजार, छप्पर मूलगंज, कोपरगंज आलू मंडी को जोडऩे का काम लटका हुआ है। उस समय भी 8 से 10 लाख की आबादी को इन सबस्टेशंस से पॉवर सप्लाई हो रही थी।
केस्को इम्प्लाइज के मुताबिक अब फूलबाग, दालमंडी, घंटाघर सहित 9 सबस्टेशन के लिए एक ही सोर्स आरपीएच 220 केवी रह गया है। अगर आरपीएच या सबस्टेशंस को जाने वाली लाइनों में कोई खराबी आई तो सबस्टेशंस को चालू करने के कोई ऑल्टरनेट इंतजाम नहीं है। लोगों को पॉवर कट से जूझना पड़ेगा।
एक साल में केवल टेंडर
ट्रांसमिशन ऑफिसर्स के मुताबिक बाढ़ के दौरान एक टॉवर पूरी डैमेज हो गया था। जबकि दूसरे टॉवर का कुछ हिस्सा क्षतिग्र्रस्त हुआ था। इनकी जगह दो टॉवर बनाए जाएंगे। यूपी पॉवर ट्रांसमिशन कार्पोरेशन लिमिटेड के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर गुलाब सिंह ने बताया कि दोनों नए टॉवर बनाने के लिए टेंडर प्रॉसेज कम्प्लीट हो चुका है। जल्द ही काम शुरू कराया जाएगा।
फूलबाग ट्रांसमिशन से जुड़े थे ये केस्को सबस्टेशन
फूलबाग, दालमंडी, शनिदेव मंदिर एक्सप्रेस रोड, घंटाघर, झाड़ी बाबा पड़ाव कैंट, ओईएफ, सरसैयाघाट, आरबीआई आदि
ये सबस्टेशन जुडऩे थे
कोपरगंज आलूमंडी, खासबाजार, छप्पर मूलगंज, डिप्टी का पड़ाव
फूलबाग 220 केवी प्राइमरी ट्रांसमिशन
--187 करोड़ रुपए बनाने में खर्च हुए थे
-- 3 साल पहले हुआ था चालू
-- 9 केस्को सबस्टेशन चलाए जा रहे थे
-- 1 साल पहले डैमेज हुआ टावर