34 करोड़ से ट्रांसफार्मर किए जाएंगे पावरफुल
कानपुर (ब्यूरो)। केस्को ने ओवरलोडिंग और डैमेज ट्रांसफार्मर्स के कारण होने वाली पॉवर क्राइसिस की समस्या को हल करने की तैयारी की है। इसके लिए सिटी के 250 स्थानों पर नए ट्रांसफार्मर लगाएगा। इनमें पहले से लगे ट्रांसफार्मर्स की क्षमतावृद्धि भी शामिल हैं। इसके लिए करीब 34 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। इसके साथ एरियल बंच कंडक्टर भी लगाया जाएगा। जिससे बिजली चोरी की प्रॉब्लम न हो। इसके लिए तैयारी शुरू हो गई। टेंडर किए जा रहे हैं।
पिछले वर्ष से अधिक
इस वर्ष गर्मी में कानपुराइट्स को जबरदस्त पॉवर क्राइसिस का सामना करना पड़ा। ट्रांसफार्मर ओवरलोड होने के कारण लोगों को बिजली की आंखमिचौली का सामना करना पड़ा। वहीं ट्रांसफार्मर डैमेज होने की रफ्तार भी पिछले फाइनेंशियल वर्ष से अधिक रही। फाइनेंशियल ईयर के शुरुआती चार महीने में ही 41 से अधिक ट्रांसफार्मर डैमेज हो गए थे। वहीं अब यह गैप बढक़र 53 ट्रांसफार्मर हो गया है। इस फाइनेंशियल ईयर अब तक 252 से अधिक ट्रांसफार्मर डैमेज हो चुके हैं। ट्रांसफार्मर डैमेज होने के कारण लोगों को रात-रात भर अंधेरे और गर्मी में रहना पड़ा।
इन वजहों से डैमेज हुए
ट्रांसफार्मर डैमेज होने की बड़ी वजह मेंटीनेंस में ओवरलोडिंग व लापरवाही मानी जा रही है। इम्प्लाइज के मुताबिक इन समस्याओं के हल के लिए स्टोर से प्रॉपर सामान नहीं मिला था। इस वजह से समस्या हुई। हालांकि केस्को ऑफिसर इसके लिए इंटरनल फाल्ट, एबीसी शार्ट आदि वजहों को मान रहे हैं।
इन डिवीजन में अधिक
केस्को इम्प्लाइज के मुताबिक 6 डिवीजन ऐसे रहे, जिनमें अप्रैल से लेकर जुलाई के बीच 10 से अधिक ट्रांसफार्मर हुए हैं। इनमें हैरिसगंज, नौबस्ता, दहेली सुजानपुर,बिजलीघर, किदवई नगर व विकास नगर डिवीजन शामिल हैं। सबसे अधिक ट्रांसफार्मर दहेली सुजानपुर डिवीजन में डैमेज हुए। इनकी संख्या 14 रही। वहीं दूसरे नम्बर पर हैरिसगंज व नौबस्ता डिवीजन रहे थे। इन डिवीजन में 13-13 ट्रांसफार्मर डैमेज हुए।
अगले पांच वर्ष में डिमांड
केस्को ने क्षमतावृद्धि व नए ट्रांसफार्मर के लिए स्थान चुन लिए हैं। इन स्थानों पर 250 व 400 केवीए के ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। इनमें ओवरलोडिंग के कारण डैमेज हुए ट्रांसफार्मर्स की जगह अधिक क्षमता या एक और ट्रांसफार्मर लगाना शामिल है। केस्को के मीडिया प्रभारी श्रीकांत रंगीला ने बताया कि अगले पांच वर्षो में लोड का अनुमान लगाते हुए ट्रांसफार्मर लगाने की प्लानिंग की गई। कुल मिलाकर 250 ट्रांसफार्मर की क्षमतावृद्धि व नए लगाए जाएंगे। ट्रांसफार्मर की क्षमता का 80 परसेंट को कटऑफ रखा गया है। कई एरियाज में हर वर्ष नए कनेक्शन बढऩे की वजह से भी लोड भी बढ़ गया है। वहां भी लोड के मुताबिक ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा।
मंथ-- 2022-- 2023
अप्रैल-- 18-- 16
मई-- 22-- 35
जून--39--61
जुलाई-- 52-- 60
------
डिवीजन- ट्रांसफार्मर डैमेज
दहेली सुजानपुर--14
हैरिसगंज-13
नौबस्ता-13
बिजलीघर-- 11
किदवई नगर--11
विकास नगर--11
कल्याणपुर-10
नवाबगंज -- 09
जरीबचौकी- 09
पराग डेयरी-- 09
जाजमऊ-09
हंसपुरम-08
फूलबाग-- 08
दादा नगर- 07
वल्र्ड बैंक बर्रा-06
रतनपुर--06
गोविन्द नगर-06
सर्वोदय नगर--05
आलूमंडी-- 05
गुमटी-- 02
(डिटेल जुलाई तक की है)
-------------------
अगले पांच वर्षो में लोड का अनुमान लगाते हुए ट्रांसफार्मर लगाने की प्लानिंग की गई। कुल मिलाकर 250 ट्रांसफार्मर की क्षमतावृद्धि व नए लगाए जाएंगे। ट्रांसफार्मर की क्षमता का 80 परसेंट को कटऑफ रखा गया है.
श्रीकांत रंगीला, मीडिया प्रभारी केस्को