मानसून रेनफॉल न होने से केवल अन्नदाता ही परेशान नहीं हैं कानपुराइट्स भी बेहाल है. बारिश न होने से उन्हें जबरदस्त उमसभरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं बारिश की फुहारें न पडऩे से पॉवर की डिमांड कम होने का नाम नहीं ले रही है. बरसात न होने और ग्र्राउंड वाटर लेवल गिरने से लगातार ट्रांसफॉर्मर डैमेज होते जा रहे हैं. यही नहीं भीषण गर्मी में लो वोल्टेज की समस्या से लोगों का पारा हाई हो रहा है. वह आए दिन केस्को इम्प्लाइज से भिड़ रहे हैं.

कानपुर (विष्णु तिवारी) प्री मानसून पहले ही दगा दे चुका है। मार्च से लेकर मई तक केवल 2.4 मिलीमीटर ही बरसात हुई। प्री मानसून के रूठने पर वेदर एक्सपर्ट ने समय से पहले मानसून आने और झमाझम बारिश के दावे किए थे, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। केवल एक दिन (42.2 एमएमा) को छोड़कर जून में बरसात ही नहीं हुई। जुलाई में भी केवल एक दिन, वह ही एक चौथाई शहर में ही बरसात हुई। इसके बाद से अब तक कानपुराइट्स बारिश के लिए तरस रहे हैं। वहीं दूसरी ओर सिटी का अंडरग्र्राउंड वाटर लेवल पहले ही एवरेज हर वर्ष 50 सेंटीमीटर के हिसाब से गिर रहा है।

दम तोड़ रहा है सिस्टम
जबरदस्त गर्मी के कारण पॉवर की डिमांड कम होने का नाम नहीं ले रही है। सिटी के रेजीडेंशियल एरिया का लोड लगातार 700 मेगावॉट के पार बना हुआ है। जिससे केस्को का ओवरलोड सिस्टम दम तोड़ता जा रहा है। 11 जुलाई तक ही 21 ट्रांसफार्मर जल गए। यह सिलसिला लगातार जारी है। 12 जुलाई को 4 और 13 जुलाई को 3 जगहों के जले ट्रांसफार्मर बदले गए हैं, जबकि जून में 39 ट्रांसफार्मर हुए थे। डैमेज ट्रांसफार्मर बदलने में केस्को को 18-18 घंटे तक लग रहे हैं।

केस्को कर्मियों की शामत
वहीं लो वोल्टेज की समस्या बरकरार है। इसी वीक लो वोल्टेज की समस्या से लगातार परेशान लोगों ने हाइवे सिटी सबस्टेशन पर जाकर केस्को इम्प्लाइज की पिटाई भी कर दी थी। केस्को एमडी अनिल ढींगरा ने कहा कि बरसात न होने से पॉवर की डिमांड कम नहीं हो रही है। लो वोल्टेज और ट्रांसफॉर्मर डैमेज होने की यह बड़ी वजह भी बन रहे हैं।

बदले गए डैमेज ट्रांसफॉर्मर
13 जुलाई
-- बांके बिहारी नौबस्ता फीडर
-- सुन्दर आटा चक्की, ख्यौरा
-- आजाद, स्वराज नगर
12 जुलाई
--सुहाग चूड़ी, न्यू आवास विकास
--धरीपुरवा, पशुपति नगर
-- एसके गुप्ता, शारदा नगर
--इन्द्र धनुष अपार्टमेंट, सर्वोदय नगर
10 जुलाई
-- बाम्बे-गोवाहटी देवकी नगर
--4 डी ब्लाक बर्रा विश्व बैंक
7 जुलाई
-- सब्जी मंडी बाबा नगर
-- ओ ब्लाक यशोदा नगर
6 जुलाई
--वाटर पार्क, हंसपुरम
-- चूना मौरंग बीएस पार्क
5 जुलाई
--तपेश्वरी मंदिर फूलबाग

इस तरह हुई रेनफॉल
ईयर-- प्री मानसून रेन--जून- जुलाई
2022-- 2.4-- 42.2-- 47.4
2021-- 43.2-- 96.5--349.3

(रेनफॉल मिलीमीटर में है, प्री रेन मानसून में मार्च से मई तक हुई बारिश शामिल है)

पॉवर की डिमांड
डेट-- लोड
13 जुलाई-- 712
12 जुलाई-- 719
11 जुलाई-- 716
8 जुलाई-- 729
7 जुलाई-- 724
6 जुलाई-- 732
5 जुलाई--745
4 जुलाई-- 717
(लोड मेगावॉट में है)

Posted By: Inextlive