कोहरे को देखते हुए रेलवे ने पहले ही रेल ट्रैक से ट्रेनों का लोड कम करने के लिए दर्जनों ट्रेनों को ढाई माह के लिए कैंसिल कर दिया है. लेकिन दो दिन से गिर रहे कोहरे ने ट्रेनों की चाल को बिगाड़ कर रख दिया है. दिल्ली-हावड़ा रूट की वीआईपी ट्रेनों के साथ एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनें भी तीन से पांच घंटे अपने निर्धारित समय से लेट चल रही हैं. ट्रेनों की लेटलतीफी की वजह से रेलवे के हजारों पैसेंजर्स को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.


कानपुर (ब्यूरो) रेलवे ने कोहरे को देखते हुए पहले ही दिल्ली-हावड़ा, मुम्बई व सूरत रूट की दर्जनों ट्रेनों को एक दिसंबर से फरवरी लास्ट तक कैंसिल कर दिया है। इसके अलावा रिवर्स शताब्दी समेत कई प्रमुख ट्रेनों के फेरे भी कम कर दिए हैं। रिवर्स शताब्दी पहले संडे को छोड़ कर डेली चलती थे लेकिन एक दिसंबर से इसको सप्ताह में तीन दिन कर दिया गया है। इसी प्रकार अन्य डेली ट्रेनों के फेरे फरवरी तक कम कर दिए गए हैं।

कौन सी ट्रेन कितने चल रही लेट - 02563 बरौनी-नई दिल्ली 2 घंटे - 19053 अवध एक्सप्रेस 4 घंटे - 12274 हावड़ा दुरंतो 5 घंटे- 12556 गोरखधाम एक्सप्रेस 10 घंटे - 12534 पुष्पक एक्सप्रेस 2.30 घंटे - 15206 चित्रकूट एक्सप्रेस 2.15 घंटे- 12180 कानपुर-लखनऊ इंटरसिटी 3 घंटे - 11109 कानपुर-लखनऊ इंटरसिटी 2 घंटे - 12004 स्वर्ण शताब्दी 2.30 घंटे
- 13240 कोटा-पटना 5 घंटे लेट - 15657 ब्रह्मपुत्रा एक्सप्रेस 8 घंटे - 12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस 1 घंटे - 12505 नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस 2 घंटे - 12487 सीमांचल एक्सप्रेस 3 घंटे - 15483 सिक्किम महानंदा 3 घंटे - 12302 नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी 3 घंटे - 12314 नई दिल्ली-सियालदाह राजधानी 4 घंटे लेट

Posted By: Inextlive