मौसम की मार ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार
कानपुर(ब्यूरो)। झारखंड में वेडनेसडे की देर रात ट्रैक पर माओवादियों के विस्फोट करने व मौसम की मार ने ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। हावड़ा-दिल्ली रूट की दर्जनों ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों लेट चल रही हैं। ट्रेनों की लेटलतीफी की वजह से लाखों पैसेंजर्स को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
डायवर्जन की वजह से
झारखंड स्थित गिरिडीह में रेलवे ट्रैक पर हुए विस्फोट के बाद ट्रैक पूरी तरह प्रभावित हो गया। लिहाजा हावड़ा-दिल्ली की रूट की ट्रेनें डायवर्ट कर दी गईं। यही कारण है कि राजधानी समेत दर्जनों ट्रेनें थर्सडे को अपने निर्धारित समय से घंटों लेट कानपुर सेंट्रल पहुंचीं। अलीपुरद्वार से दिल्ली जाने वाली सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस करीब 12 घंटा देरी से चल रही है। ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण थर्सडे को लगभग 700 पैसेंजर्स ने विभिन्न ट्रेनों में अपनी रिजव्र्ड टिकटों को कैंसिल कराया।
--------------
यह ट्रेनें चल रहीं लेट
-15483 अलीपुरद्वार-दिल्ली सिक्किम महनंदा 12 घंटे
-12313 सियालदह-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 6 घंटे
-12259 सियालदह-बीकानेर दूरंतो एक्सप्रेस 6 घंटे
-12307 जोधपुर सुपरफास्ट 5 घंटे
-12948 अजीमाबाद एक्सप्रेस 3.30 घंटे
-12282 भुवनेश्वर दुरंतो 6 घंटे
-12817 झारखंड स्वर्ग जयंती एक्सप्रेस 5 घंटे
-12819 उड़ीसा संपर्क क्रांति 4.20 घंटे
-22442 प्रयागराज एक्सप्रेस 2 घंटे
-15004 चौरीचौरा एक्सप्रेस 2 घंटे
-04188 टूंडला-कानपुर सेंट्रल 2 घंटे
-12561 स्वतन्त्रता सेनानी 2 घंटे
-12815 नन्दनकानन 2.30 घंटे
-12398 महाबोधि 4 घंटे