कोहरे का कहर, थमी ट्रेनों व बसों की रफ्तार
कानपुर(ब्यूरो)। कोहरे की वजह से सडक़ व रेल यातायात प्रभावित हो रहा है। ट्रेनों के साथ बसों की रफ्तार भी सुस्त हो गई है। हालांकि संडे को ट्रेनें अधिक लेट नहीं हुई। वहीं झकरकटी बस अड्डे पर लंबी दूरी की बसें तीन से चार घंटे देरी से पहुंचीं। सेंट्रल स्टेशन पर संडे को ट्रेनों की लेटलतीफी अधिक नहीं रही। 19 ट्रेनें आधे घंटे से लेकर दो घंटे तक लेट रहीं। हालांकि ठंड की वजह से प्लेटफार्म पर ट्रेनों की प्रतीक्षा कर रहे यात्रियों की परेशानी बनी रही।
10.17 पर पहुंची वंदे भारतवीआईपी ट्रेन दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस भी नौ मिनट लेट रही। यह सुबह 10.17 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंची। महानंदा एक्सप्रेस चार घंटे देरी से पहुंची। भुवनेश्वर-आनंद विहार एक्सप्रेस एक घंटा, संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस दो घंटे, गुवाहटी-बीकानेर एक्सप्रेस 45 मिनट, एलटीटी-कानपुर एक्सप्रेस दो घंटे देरी से सेंट्रल स्टेशन आईं।
श्रमशक्ति आठ मिनट पहले
श्रमशक्ति एक्सप्रेस कोहरे के बावजूद लेटलतीफी का शिकार नहीं हुई। ट्रेन निर्धारित समय 6.15 बजे से आठ मिनट पहले ही सेंट्रल स्टेशन पर पहुंच गई। सर्दी की वजह से रविवार को सेंट्रल स्टेशन पर जनरल टिकट 30 प्रतिशत कम बिके। रविवार होने की वजह से भी जनरल टिकटों की बिक्री पर असर पड़ा।
25 रोडवेज बसें लेट, 28 नहीं चली
कोहरे की वजह से रोडवेज बसों की रफ्तार पर भी असर पड़ा। रविवार को दिल्ली, आगरा, गोंडा, बलरामपुर सहित कई अन्य शहरों से आने वाली 28 बसें तीन से चार घंटे देरी से झकरकटी बस अड्डे पर पहुंची। वहीं झकरकटी बस अड्डे पर सुबह यात्रियों की संख्या कम होने से 28 बसें रवाना नहीं हो सकी। बस अड्डे पर अलाव आदि की व्यवस्था न होने से यात्री सर्दी से परेशान रहे।