अग्निपथ को लेकर लगातार चल रहे आंदोलन को देखते हुए रेलवे ने 20 21 व 22 जून को कामाख्या समेत विभिन्न ट्रेनों को कैंसिल करने का निर्णय लिया है. पीआरओ अमित मालवीय ने बताया कि बिहार में अग्निपथ को लेकर हुई हिंसा की वजह से दिल्ली-हावड़ा रूट की दर्जनों ट्रेनों घंटों प्रभावित हो गई थी.

कानपुर(ब्यूरो)। अग्निपथ को लेकर लगातार चल रहे आंदोलन को देखते हुए रेलवे ने 20, 21 व 22 जून को कामाख्या समेत विभिन्न ट्रेनों को कैंसिल करने का निर्णय लिया है। पीआरओ अमित मालवीय ने बताया कि बिहार में अग्निपथ को लेकर हुई हिंसा की वजह से दिल्ली-हावड़ा रूट की दर्जनों ट्रेनों घंटों प्रभावित हो गई थी। जिसको निर्धारित टाइम से संचालित करने और कुछ ट्रेन के कोच आग से खाक होने की वजह से सतर्कता बरतते हुए रेलवे ने चिन्हित ट्रेनों को कैंसिल करने का निर्णय लिया है।

Koo App REGULATION OF TRAINS FOR ONGOING STUDENT AGITATION View attached media content - Eastern Railway (@easternrailway) 19 June 2022

20 जून को कैंसिल रहेंगी यह ट्रेनें
ट्रेन नंबर 22352 यशवंतपुर-पाटलीपुत्र
ट्रेन नंबर 22806 भुवनेश्वर-आनंद विहार
ट्रेन नंबर 12487 जोगबनी-आनंद विहार
ट्रेन नंबर 12316 उदयपुर-कोलकाता
--------------
21 जून को कैंसिल रहेंगी यह ट्रेनें
ट्रेन नंबर 12505 कामाख्या-आनंद विहार
ट्रेन नंबर 12411 नाहरलगुन-आनंद विहार
--------------------
22 जून को कैंसिल रहेंगी यह ट्रेन
ट्रेन नंबर 22449 गुवाहाटी-नई दिल्ली

Posted By: Inextlive