ट्रैक डूबने से राजधानी समेत 60 ट्रेनों की रफ्तार पर बे्रक
कानपुर(ब्यूरो)। मूसलाधार बारिश में सिटी के विभिन्न स्थानों के साथ कानपुर सेंट्रल स्टेशन के रेलवे ट्रैक भी जलमग्न हो गए। इसकी वजह से वेडनेसडे की रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे से सुबह सात बजे तक राजधानी एक्सप्रेस समेत विभिन्न ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा। हावड़ा-दिल्ली रूट की अप व डाउन ट्रेनों को मैनुअल क्रैंक हैंडल तकनीक से पास कराया। जिसकी वजह से राजधानी समेत 60 से अधिक ट्रेनें अपने निर्धारित समय से डेढ़ से चार घंटे तक प्रभावित हुई।आउटर से लेकर स्टेशन तक
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक कानपुर सेंट्रल स्टेशन के सभी ट्रैक बरसात के पानी से डूब गए थे। जिससे ट्रैक के प्वाइंट ने काम करना बंद कर दिया था। ट्रेनों को क्रैंक हैंडल तकनीकी से पास कराया गया था। जलभराव की वजह से वेडनेसडे की रात 11.55 से थर्सडे की सुबह 7.20 तक ट्रेनों का संचालन रेंगता रहा है। जिसकी वजह से स्टेशन के आउटर से लेकर प्लेटफार्म तक ट्रेनें एक से दो-दो घंटे खड़ी रही है। घटना की वजह से हावड़ा राजधानी, पटना राजधानी, डिबरूगढ़ राजधानी, पूर्वा एक्सप्रेस, मगध, वैशाली, प्रयागराज-दिल्ली, प्रयागराज-जयपुर समेत 60 से अधिक ट्रेनें डेढ़ से चार घंटे तक प्रभावित हुई थी। -11.55 रात से थर्सडे की सुबह 7.20 तक रही दिक्कत
-7 घंटे से ज्यादा समय पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा
-60 से अधिक ट्रेनों पर पड़ा असर, वीआईपी ट्रेनें भी फंसी-90 मिनट से लेकर 4 घंटे तक लेट हो गईं कई ट्रेनें