- मंडे (आज) से कानपुर लखनऊ के बीच फिर दौड़ेंगी अनरिजर्व ट्रेनें, स्पेशल के नाम से चलेगी

-वही सुविधा, रफ्तार और स्टॉपेज के बावजूद मिनिम किराया 10 से बढ़ाकर 30 रुपए किया गया

KANPUR: पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतों से परेशान पब्लिक को अब रेलवे ने भी बड़ा झटका दिया है। कानपुर से लखनऊ के बीच मंडे से पहले की तरह अनरिजर्व ट्रेनें(मेमू) चलने लगेंगी। वही ट्रेन, वही सुविधा, वही स्टॉपेज और वही रफ्तार के बावजूद रेलवे ने इसे स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन नाम दिया है। इस स्पेशल के लिए पैसेंजर्स को तीन गुना किराया चुकाना होगा। ऐसे में कानपुर लखनऊ के बीच रोज सफर करने वाले हजारों पैसेंजर्स समझ नहीं पा रहे हैं कि ट्रेन शुरू होने से उन्हें राहत मिली है या मुसीबत।

स्पेशल के नाम पर ज्यादा किराया

कोरोना काल में रेलवे कई ट्रेनों को स्पेशल बनाकर चला रहा है। स्पेशल के नाम पर पैसेंजर्स से ज्यादा किराया वसूला जा रहा है। कानपुर लखनऊ के बीच एक साल से बंद पड़ी मेमू ट्रेनों को दोबारा शुरू करने में रेलवे ने यही फंडा अप्लाई किया है। कानपुर लखनऊ स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन के लिए रेलवे एक्सप्रेस का किराया ही वसूलेगी। इस हिसाब से अब कानपुर से लखनऊ के बीच सफर करने में पहले के मुकाबले दो गुने से ज्यादा किराया पैसेंजर्स को देना पड़ेगा। हांलाकि इस स्पेशल ट्रेन में और सामान्य मेमू ट्रेन से सफर करने में लगने वाला न तो वक्त कम होगा और न ही यह ट्रेन हर छोटे स्टेशन पर भी रुकेगी.

उन्नाव तक सफर तीन गुना महंगा

रेलवे की ओर से कानपुर और लखनऊ के बीच मेमू ट्रेन सेट में ही स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन मंडे से चलेगी। पहले मेमू ट्रेन से कानपुर गंगा ब्रिजज(शुक्लागंजज), मगरवारा, उन्नाव, सोनिक,अजगैन, कुसुंभी, जैतीपुर स्टेशन तक जहां पहले 10 रुपए ही किराया लगता था। वहीं अब इन स्टेशनों के लिए सफर करने के लिए प्रति यात्री 30 रुपए चुकाने होंगे। कानपुर सेंट्रल से लखनऊ में चारबाग स्टेशन पर कुल 12 जगहों पर ट्रेन के 1-1 मिनट के स्टॉपेज रखे गए हैं। जोकि पहले भी होते थे।

ट्रेन नंबर-04213-04214 अनरिज‌र्व्ड मेल,एक्सप्रेस ट्रेन-

लखनऊ से चलेगी- सुबह 07.05 बजे

कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी-9.00 बजे

सफर में लगा वक्त- 115 मिनट

कानपुर सेंट्रल से चलेगी- 18.50 बजे

लखनऊ पहुंचेगी- 21.40 बजे।

सफर में लगा वक्त-110 मिनट

कानपुर सेंट्रल स्टेशन से किराया

स्टेशन- नया किराया- पहले किराया

गंगा ब्रिज- 30 रुपए-10 रुपए

मगरवारा-30 रुपए- 10 रुपए

उन्नाव- 30 रुपए- 10 रुपए

सोनिक-30 रुपए- 10 रुपए

अजगैन-30 रुपए- 10 रुपए

कुसुंभी-30 रुपए- 10 रुपए

जैतीपुर-30 रुपए- 10 रुपए

हरौनी-30 रुपए- 15 रुपए

पिपरसंड-30 रुपए- 15 रुपए

अमौसी-30 रुपए-15 रुपए

मानक नगर-45 रुपए-20 रुपए

चारबाग स्टेशनन(लखनऊ)-45 रुपए-20 रुपए

60 हजार- कानपुर से उन्नाव और लखनऊ के बीच रोज ट्रैवल करने वाले पैसेंजर्स की संख्या

ट्रेनों को धीरे धीरे रिस्टोर किया जा रहा है। कानपुर लखनऊ के बीच पहली अनरिज‌र्व्ड स्पेशल ट्रेन मंडे से चलेगी। स्पेशल होने की वजह से इसका किराया आम पैसेंजर ट्रेन से ज्यादा रखा गया है।

- विक्रम सिन्हा, पीआरओ, नार्दर्न रेलवे

Posted By: Inextlive