- कानपुर-लखनऊ रूट में डिरेल हुई गुड्स ट्रेन, ट्रैक रिप्लेसमेंट के बाद भी बेपटरी हो रहीं ट्रेनें

KANPUR : कानपुर-लखनऊ रूट के ट्रैक मेंटीनेंस और रिप्लेसमेंट होने के बाद ट्रेनों की अधिकतम स्पीड 160 किमी प्रति घंटे पर काम कर रहा है। लेकिन 20 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चल रही गुड्स ट्रेन डिरेल हो गई। इससे रेलवे इंजीनियर्स बड़े-बड़े दावे खोखले साबित हो रहे हैं। रेलवे को कानपुर-लखनऊ रूट में ट्रैक में लगी वर्षो पुरानी पटरियों को पूरी तरह से रिप्लेसमेंट करने के बाद ही ट्रेनों की स्पीड को बढ़ाने पर विचार करना चाहिए।

दूसरे ट्रैक से पार करानी पड़ीं ट्रेनें

कानपुर-लखनऊ रूट पर संडे की दोपहर अजगैन के पास एक गुड्स ट्रेन डिरेल हो गई। यह दुर्घटना तब हुई तब वहां पर ट्रैक मेंटीनेंस का काम चल रहा है। इसके चलते उस स्थान पर रेलवे ने 20 किमी प्रति घंटे की स्पीड का कॉसन लगा रखा था। घटना के कारण कानपुर-लखनऊ डाउन रूट की थर्ड लाइन लगभग चार घंटे बाधित रहा। इस दौरान कानपुर से लखनऊ जाने वाली पैसेंजर्स ट्रेनों को दूसरे ट्रैक से पास कराया गया।

Posted By: Inextlive