कल्याणपुर में ट्रेन डिरेल, छह घंटा बाधित रहा रूट
- रात में चल रहा था मेंटीनेंस का काम, रेल पै¨कग मशीन हुई थी डिरेल
KANPUR: अनवरगंज-फर्रुखाबाद रूट पर सैटरडे देर रात कल्याणपुर स्टेशन पर ट्रैक मेंटीनेंस का काम कर रही रेल पै¨कग मशीन डिरेल हो गई। घटना की जानकारी रेलवे कर्मचारियों ने स्थानीय अधिकारियों को देने के साथ रूट पर ट्रेनों का आवागमन बंद कराया। कानपुर सेंट्रल स्टेशन से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन मौके पर भेजी गई। कड़ी मशक्कत के बाद सुबह लगभग 6 बजे रूट क्लियर हुआ और ट्रेनों का संचालन शुरू कराया। रात एक बजे हुई थी घटनारेलवे अधिकारियों के मुताबिक सैटरडे की देर रात 1:15 बजे रेल पै किंग का काम कर रही मशीन डिरेल हो गई। इसकी वजह से रूट पूरी तरह बाधित हो गया। मशीन को हटाने और ट्रैक पर दोबारा लाने के लिए कानपुर सेंट्रल स्टेशन से क्रेन विद एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन बुलाई गई। इसके बाद पांच घंटे के बाद रूट क्लियर जा सका। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक कोरोना काल में इस रूट पर पैसेंजर ट्रेनों का संचालन नाम मात्र ही है। यही कारण है कि घटना की वजह से पैसेंजर ट्रेनें प्रभावित नहीं हुई हैं।