सेंट्रल स्टेशन पर देरी से पहुंच रहीं ट्रेनों के कारण पैसेंजर्स की समस्या बढ़ रही है लेकिन कोहरे के सामने रेलवे लाचार है. डेली ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण काम छूटने से लोग अब एक दिन पहले ही टिकट बुक करा गंतव्य के लिए जा रहे हैं जिससे समय पर पहुंच सकें. ट्यूजडे को वंदे भारत श्रमशक्ति और स्वर्ण शताब्दी जैसी वीआईपी ट्रेनों समेत 109 ट्रेनें घंटों देरी से स्टेशन आईं. इससे पैसेंजर्स परेशान नजर आए.


कानपुर (ब्यूरो)। सेंट्रल स्टेशन पर देरी से पहुंच रहीं ट्रेनों के कारण पैसेंजर्स की समस्या बढ़ रही है लेकिन कोहरे के सामने रेलवे लाचार है। डेली ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण काम छूटने से लोग अब एक दिन पहले ही टिकट बुक करा गंतव्य के लिए जा रहे हैं, जिससे समय पर पहुंच सकें। ट्यूजडे को वंदे भारत, श्रमशक्ति और स्वर्ण शताब्दी जैसी वीआईपी ट्रेनों समेत 109 ट्रेनें घंटों देरी से स्टेशन आईं। इससे पैसेंजर्स परेशान नजर आए। स्पेशल ट्रेनों में पैंट्रीकार नहीं होने से पैसेंजर्स भूख-प्यास से बेहाल दिखे, जबकि प्लेटफार्मों पर भीड़ रही। 3379 पैसेंजर्स ने टिकट वापस कर दिए। लंबी दूरी की ट्रेनों के पैसेंजर्स को खानपान सामग्री मुहैया कराने में रेलवे अफसर कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

12 बजे के बाद आई श्रमशक्ति
श्रम शक्ति सुबह 6.15 के स्थान पर दोपहर 12.54 बजे आई। इसके अलावा झारखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, नार्थ-ईस्ट एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, नई दिल्ली दूरंतो एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, नेताजी एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, नई दिल्ली स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस, महाबोधि एक्सप्रेस, नई दिल्ली क्लोन स्पेशल, आनंद विहार टर्मिनल गरीब रथ एक्सप्रेस, भुवनेश्वर तेजस राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनें भी घंटों लेट से कानपुर सेंट्रल आई।

Posted By: Inextlive