सिटी के ट्रैफिक सिस्टम को और दुरुस्त करने व लखनऊ हाइवे में चल रहे निर्माण कार्य की वजह से लागू डायवर्जन के कारण लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो.


कानपुर(ब्यूरो)। सिटी के ट्रैफिक सिस्टम को और दुरुस्त करने व लखनऊ हाइवे में चल रहे निर्माण कार्य की वजह से लागू डायवर्जन के कारण लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। इसके लिए एसीपी ट्रैफिक धनंजय सिंह ने मंडे को ट्रैफिक स्टॉफ के साथ पत्रकारों संग बैठक कर सुझाव मांगे। उन्होंने साइन बोर्ड के माध्यम से डायवर्जन की जानकारी 2 किमी पहले ही हैवी व्हीकल चालकों को देने की प्लानिंग बनाई। जिससे वह बदले रूट से लखनऊ जा सके।

ई-रिक्शा का रूट करेंगे निर्धारित
एसीपी ट्रैफिक धनंजय सिंह ने बताया कि सिटी के ट्रैफिक सिस्टम को पहले से और दुरुस्त करने के लिए ई-रिक्शों पर शिकंजा करना बहुत जरूरी है। लिहाजा आरटीओ, नगर निगम समेत अन्य अधिकारियों संग बैठक कर ई-रिक्शों का रूट चिन्हित कर उनको एक अलग पहचान निश्चित की जाएगी। जिससे चौराहा में तैनात ट्रैफिक पुलिस दूर से ई-रिक्शा को पहचान सकेगा कि यह किस रूट का है। इससे ई-रिक्शा चालक अपने ही निर्धारित क्षेत्र में रहेंगे। इस मौके पर टीआई विनय सिंह, टीएसआई मनोज श्रीवास्तव समेत आदि स्टॉफ मौजूद रहा।

Posted By: Inextlive