सिटी के चौराहों पर तैनात रहने वाले ट्रैफिक सिपाही कानपुराइट्स को रात में लाइट वाली जैकेट संग दिखाई देंगे. रात के समय व्हीकल संचालकों को चौराहे पर तैनात सिपाही दूर से ही दिखाई दे जाएंगे. लाइट वाली जैकेट विशेष कर रात में चौराहों पर तैनात रहने वाले ट्रैफिक सिपाही व नाइट पेट्रोलिंग करने वाले टू व्हीलर पीआरवी सिपाहियों के लिए तैयार की गई. अधिकारियों के मुताबिक मुख्यालय से यह जैकेट कानपुर पुलिस आफिस आ चुकी है. इसी सप्ताह यह जैकेट स्टाफ को दी जाएगी. ट्रैफिक अधिकारियों के मुताबिक कानपुर में कुल एक हजार जैकेट मुहैया कराई गई है.

कानपुर (ब्यूरो) एडीसीपी ट्रैफिक राहुल मिठास ने बताया कि रात में चौराहों पर ड्यूटी करने वाले ट्रैफिक स्टाफ व नाइट पेट्रोलिंग करने वाले सिपाहियों को यह विशेष प्रकार की जैकेट देने का प्लान है। जैकेट में लाइटों के साथ रेडियम पट्टी भी लगी हुई हैं। उन्होने बताया कि अभी तक जो नाइट स्टाफ को जैकेट मुहैया कराई जाती थी। उसमें सिर्फ रेडियम पट्टी थी। जिससे लाइट लगने पर वह चमकती है।


ट्रैफिक व्यवस्था में होगा सुधार
ट्रैफिक डिपार्टमेंट के अधिकारियों के मुताबिक अभी तक चौराहे पर तैनात सिपाही राहगीरों को दूर से नहीं दिखाई देता था। लिहाजा लोग पहले निकलने की होड़ में व्हीकल को आड़े तिरछे लगा देते हैं। जिससे चौराहे पर जाम की स्थित हो जाती है। ट्रैफिक सिपाहियों को मिलने वाली लाइट वाली नाइट जैकेट से चौराहे पर तैनात ट्रैफिक स्टाफ दूर से ही दिखाई देगा। जिससे लोग रांग साइड व ट्रैफिक नियम को तोडऩे की हिम्मत नहीं करेंगे। जिससे चौराहे के यातायात में निश्चित सुधार होगा।


पांच हजार की एक जैकेट
ट्रैफिक अधिकारियों की माने तो ट्रैफिक डिपार्टमेंट में नाइट ड्यूटी करने वाले सिपाही व थाने में नाइट पेट्रोलिंग करने वाले सिपाहियों को दी जाने वाली लाइट वाली जैकेटों को स्पेशल ऑर्डर देकर तैयार कराया गया है। एक जैकेट की कॉस्ट 5 हजार रुपए के आसपास है। जैकेट में बैटरी व उससे चलने वाली लाइटिंग सिस्टम के साथ अन्य विशेषताएं हैं। यह जैकेट इसी सप्ताह नाइट ड्यूटी करने वाले ट्रैफिक सिपाहियों को दी जाएगी।

Posted By: Inextlive