गंगा मेला बुधवार को है जिसका ट्रैफिक और सिक्योरिटी प्लान पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीना ने शहर में तैनात पुलिस ऑफिसर्स के साथ कमाण्ड ऑफिस में बनाया. स्थानीय पुलिस के साथ रिजर्व पुलिस पीएसी और ट्रैफिक के पुलिसकर्मियों को इसमें शामिल किया गया. हटिया से लेकर मूलगंज और मूलगंज से कोतवाली होते हुए सरसैया घाट तक के रूट पर स्मूथ ट्रैफिक के लिए ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई. साथ ही पुलिस कर्मियों को ये बताया गया कि कानपुर में होली से ज्यादा रंग गंगा मेला में खेला जाता है इसलिए अलर्ट रहें.


कानपुर ( ब्यूरो) शहर के धार्मिक स्थलों के पास पीएसी को तैनात किया जाएगा। सोशल मीडिया पर भी पुलिस की टीम नजर रखेेगी। किसी भी तरह की माहौल बिगाडऩे वाली पोस्ट डालने पर आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं शहर और आउटर में तैनात पीआरवी कर्मियों को कई निर्देश दिए गए हैैं कि वे किसी भी इवेंट पर कम से कम समय पर पहुंचे और इवेंट को पूरी तरह के खत्म कराकर ही हटें, इसके लिए थाना पुलिस की मदद भी ली जा सकती है। इसके अलावा जिन इलाकों में मटकी फोड़ कार्यक्रम होता है, वहां पुलिस बल अलर्ट रहने के लिए कहा गया। सभी थानेदार 24 घंटे पहले से ही अलर्ट रहेंगे।

रूट का किया गया निरीक्षण


हटिया होली मेला (गंगा मेला) महोत्सव कमेटी द्वारा आयोजित हटिया होली मेला मार्ग का निरीक्षण एडीसीपी ट्रैफिक राहुल मिठास, एसीपी अशोक सिंह, इस्पेक्टर मूलगंज,कोतवाली,फीलखाना, कलक्टरगंज,बादशाही नाका के साथ किया। पुलिस अधिकारी हटिया रज्जन बाबू पार्क से हटिया सूत बाजार, जनरल गंज बजाजा, मनीराम बगिया, मेस्टन रोड,चौक सर्राफा कोतवाली चौराहा, संगम लाल मंदिर, कमला टावर, फीलखाना बिराहना रोड, नया गंज चौराहा, काहूकोठी, सिरकी मोहाल, लाठी मोहाल होकर रज्जन बाबू पार्क पहुंचे। मेला कमेटी के संयोजक ज्ञानेंद्र विश्नोई, विनय सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था के लिये विचार विमर्श किया।

बिरहाना रोड पर सबसे बड़ी मटकी फोड़ बिरहाना रोड पर सबसे बड़ा मटकी फोड़ का कार्यक्रम होता है। आयोजक बिरहाना रोड नवयुवक संघ के अध्यक्ष गणेश बाजपेई ने बताया कि कोरोना के चलते बीते साल कार्यक्रम नहीं हो पाया था। इस बार कार्यक्रम भगवा थीम पर जोर शोर से होगा।

Posted By: Inextlive