सर्दी की दस्तक के साथ ही चोरों की टोली शोर मचाने लगी है. घरों से लेकर दुकानों तक के ताले टूट रहे हैं. घाटमपुर कस्बे में तो बीते पंद्रह दिनों में चोरों के आतंक से व्यापारियों में जबरदस्त आक्रोश है. पुलिस पर गश्त न करने का आरोप लगाया है. साथ ही अपनी दुकानों और प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए खुद ही प्लान बनाकर गश्त कर रहे हैं. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है.


कानपुर (ब्यूरो) बीते दिनों घाटमपुर में व्यापारियों के साथ हुई चोरी और लूट की घटनाओं के चलते उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष महेश वर्मा ने अपने ग्रामीण इकाइयों के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को रात्रि में मार्केट में रहकर पुलिस गश्त की जांच करने को कहा था। जिस पर उ.प्र। आदर्श व्यापार मंडल इकाई पतारा के अध्यक्ष सुमित दुबे संगठन के पदाधिकारी गोलू तिवारी व फहीम खान के साथ मंगलवार रात्रि पुलिस के मूवमेंट की जानकारी करने निकले थे।

कमिश्नर से करेंगे शिकायत
व्यापार मंडल इकाई के पतारा अध्यक्ष सुमित दुबे ने बताया कि वह रात 12 बजे से पदाधिकारियों के साथ पतारा कस्बे के रायपुर रोड, तिलसड़ा रोड, कानपुर सागर हाइवे, पुलिस चौकी रोड पर सुबह तीन बजे तक घूमते रहे इस दौरान उन्हें कोई भी पुलिसकर्मी नहीं मिला। उन्होंने वहां का वीडियो भी बनाया है, और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। सुबह फोन कर व्यापार मंडल के कानपुर जिलाध्यक्ष महेश वर्मा से उन्होंने पुलिस की लापरवाही की शिकायत की है। उप्र आदर्श व्यापार मंडल कानपुर जिलाध्यक्ष महेश वर्मा ने बताया कि यह अभियान जारी रहेगा। इलाकों में गश्त कर वीडियो बनाया जाएगा और साक्ष्यों के साथ पुलिस कमिश्नर से शिकायत करेंगे।

Posted By: Inextlive