कानपुर में ट्रेड टैक्स कलेक्शन ने तोड़ा रिकार्ड
- लॉकडाउन के झटके से बाहर निकली बिजनेस, इंडस्ट्री,
- पिछले वर्ष से अधिक ट्रेड टैक्स कलेक्शन हुआ सितंबर में - फेस्टिव सीजन की तैयारी में जुटे बिजनेसमैन के लिए शुभ संकेतKANPUR: लॉकडाउन में मिले जोरदार झटके के बाद बिजनेस, इंडस्ट्री पटरी पर आती जा रही है। शायद यही वजह है कि टैक्स कलेक्शन भी तेजी से बढ़ रहा है। कानपुर में ट्रेड टैक्स कलेक्शन नए रिकार्ड बना रहा है। लॉकडाउन के दौरान जहां ट्रेड टैक्स कलेक्शन गिरकर 30 करोड़ के करीब पहुंच गया, वहीं अब बढ़कर 10 गुना से भी ज्यादा हो गया। यही नहीं पिछले वर्ष सितंबर की तुलना में बीते महीने 24 करोड़ रुपए ट्रेड टैक्स कलेक्शन अधिक हुआ। ऑफिसर्स का कहना है कि बिक्री बढ़ी और फेस्टिव सीजन की तैयारी कर रहे बिजनेसमैन के लिए भी अच्छा संकेत हैं। ट्रेड टैक्स डिपार्टमेंट के एडीशनल कमिश्नर ग्रेड वन पीके सिंह के मुताबिक लगातार दूसरे महीने पिछले वर्ष से अधिक टैक्स कलेक्शन हुआ। अगस्त में जहां केवल 59 लाख अधिक था, वहीं सितंबर में 24 करोड़ रुपये से अधिक हैं। इससे साफ लॉकडाउन में मिले झटके से मार्केट तेजी से बाहर आ रही है। फेस्टिवल्स नजदीक होने से मार्केट की स्थिति और बेहतर होगी। टैक्स कलेक्शन भी बढ़ेगा।
कानपुर में टैक्स कलेक्शनमंथ - 2019- 2020
अप्रैल--399.33-- 30.64 जून-- 371.72-- 300.95 अगस्त--339.13--339.72 सितंबर --332.49-- 356.62 (टैक्स कलेक्शन करोड़ में रुपए है)