गेहूं की मड़ाई कर आ रहे ट्रैक्टर सवार लोगों को सामने से आ रहे कंटेनर ने टक्कर मार दी. इससे ट्रैक्टर सवार किसान की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हो गए. कार्रवाई की मांग कर स्वजन ने सडक़ पर ही शव रख जाम लगा दिया. सीओ ने किसी तरह से समझाकर शांत कराया. घटना रसूलाबाद बेला रोड पर हुई.

कानपुर (ब्यूरो)। गेहूं की मड़ाई कर आ रहे ट्रैक्टर सवार लोगों को सामने से आ रहे कंटेनर ने टक्कर मार दी। इससे ट्रैक्टर सवार किसान की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हो गए। कार्रवाई की मांग कर स्वजन ने सडक़ पर ही शव रख जाम लगा दिया। सीओ ने किसी तरह से समझाकर शांत कराया। घटना रसूलाबाद बेला रोड पर हुई।


ट्रैक्टर के परच्खच्चे उड़ गए
उसरी गांव निवासी 60 वर्षीय किसान मन्नूलाल अपने ट्रैक्टर से जीत ङ्क्षसह के गेहूं की मड़ाई कर गेहूं ट्राली में लादकर शनिवार रात 11 बजे वापस लौट रहे थे। उनके साथ 36 वर्षीय भतीजा किसान नीरज, 23 वर्षीय शिवम, 32 वर्षीय सुशील व 17 वर्षीय गोले ट्रैक्टर पर सवार थे। वहीं जीत ङ्क्षसह बाइक से पीछे से आ रहे थे.रसूलाबाद बेला रोड पर पहुंचे थे कि सामने से आ रहे अनियंत्रित कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे ट्रैक्टर के परच्खच्चे उड़ गए व सभी लोग बुरी तरह से घायल हो गए। पीछे से आ रहे जीत ङ्क्षसह ने देखा तो गांव में व पुलिस को जानकारी दी। पुलिसकर्मी पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से सभी को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा। अस्पताल में कुछ देर बाद नीरज ने दम तोड़ दिया। इससे गुस्साएं लोग नीरज का शव लेकर घटनास्थल पर पहुंच गए और सडक़ जाम कर दी। उनकी मांग थी कि टक्कर मारने वाले कंटेनर चालक को पकड़ा जाए। सीओ आशापाल ङ्क्षसह व रसूलाबाद इंस्पेक्टर अपराध रणजीत ङ्क्षसह यादव ने उनको समझाने का प्रयास किया। करीब 20 मिनट बाद स्वजन शांत हुए.इसके बाद सडक़ पर यातायात चालू हो सका


रात का समय होने से वाहन नहीं फंसे
हालांकि रात का समय होने से कोई वाहन नहीं फंसे। सीएचसी से सभी घायलों को गंभीर हालत में कानपुर रेफर कर दिया गया। नीरज की मौत से पिता छुन्नू ,मां अमरावती ,भाई छेदीलाल, सोनू ,बहन शशि, रूबी, खुशबू पत्नी संध्या एवं पुत्रियों साक्षी, सुनाली, राधा व अप्पी का रो रोकर बुरा हाल हो गया.रसूलाबाद थाना प्रभारी रामगोङ्क्षवद मिश्र ने बताया कि मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है कंटेनर को मौके से लाकर थाने में खड़ा करवा लिया गया है चालक फरार हो गया है.मुकदमा दर्ज किया जाएगा

Posted By: Inextlive