पैर छुए, स्कूटी में लिफ्ट दी और उड़ा दिया बैग
- कल्याणपुर थानाक्षेत्र में महिला के साथ टप्पेबाजी, रिश्तेदार बनकर आए युवक ने की वारदात
>kanpur@inext.co.in KANPUR : कल्याणपुर क्रा¨सग पर बस का इंतजार कर रही एटा जिले की महिला सफाईकर्मी, उनकी बहन व मासूम बेटी को लिफ्ट देकर स्कूटी सवार टप्पेबाज ने बैग पार कर दिया। वारदात से पहले आरोपी ने महिला के पैर छुए और बस पकड़वाने के बहाने स्कूटी पर बैठाया था। बैग में 10 हजार रुपये व जरूरी कागजात थे। कल्याणपुर के आवास विकास तीन निवासी शशि देवी एटा में सफाईकर्मी हैं। थर्सडे सुबह 11 बजे वह अपनी बहन प्रिया व पांच माह की बेटी को लेकर एटा जा रही थीं। कल्याणपुर क्रा¨सग के किनारे वह बस का इंतजार कर रही थीं। पेट्रोल खत्म होने का किया बहानातभी सफेद स्कूटी पर सवार युवक ने आकर उनके पैर छुए। कहा, नानकारी निवासी सीमा का बेटा है। बोला कि एटा की बस अभी कुछ देर पहले ही निकली है, आप सभी स्कूटी पर बैठो, मैं बस पकड़वा देता हूं। भरोसा करके सभी स्कूटी पर बैठ गए। शशि ने अपना बैग स्कूटी के पायदान पर रख दिया। शशि के मुताबिक नारामऊ में युवक ने पेट्रोल खत्म होने का बहाना बनाया और स्कूटी से उतरने के लिए कहा। जैसे ही वो स्कूटी से उतरीं, युवक बैग लेकर रफूचक्कर हो गया। शशि ने 112 नंबर पर सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची।