रूसी वैक्सीन के लिए कुल 22 वॉलंटियर फिट
-एक और वॉलंटियर कोरोना पॉजिटिव निकला, 2 में मिली एंटीबॉडी, आज आएगी रूसी वैक्सीन
KANPUR: जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में रूसी वैक्सीन के फेज-2 ट्रायल के लिए 22 वॉलंटियर फिट मिले हैं। अब इन 22 वॉलंटियर को रूसी वैक्सीन स्पूतनिक दी जाएगी। वैक्सीन के वॉयल सैटरडे तक कॉलेज आ जाएंगे। फ्राइडे को 15 वॉलंटियर की रिपोर्ट्स आई। जिसमें से 2 में पहले से ही एंटीबॉडी बनी मिली। जबकि एक को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। जिसके बाद अब 30 में से 22 वॉलंटियर्स वैक्सीन के ट्रायल को लेकर फिट मिले है। इन वॉलंटियर्स की स्क्रीनिंग रिपोर्ट्स आईसीएमआर को भी भेजी गई है। आज आएंगे रिप्रेजेंटेटिव्समेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ। आरबी कमल ने जानकारी दी कि 30 में से 4 वॉलंटियर्स में एंटीबॉडी मिली हैं। जबकि दो की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा दो के लीवर व किडनी मं प्रॉब्लम होने की वजह से वह फिट नहीं पाए गए हैं। प्रिंसिपल ने बताया कि ट्रायल 20 वॉलंटियर्स पर ही होगा। उनके लिए वैक्सीन डॉ। रेड्डीज कंपनी के रिप्रेजेंटेटिव्स सैटरडे को कॉलेज लेकर आएंगे। सभी ट्रायल मेडिसिन डिपार्टमेंट में एचओडी डॉ। रिचा गिरि व चीफ गाइड डॉ। सौरभ अग्रवाल की देखरेख में होंगे।