आज मिलेगी कानपुर को एक और वंदेभारत
कानपुर (ब्यूरो)। मंडे को कानपुराइट्स को एक और वंदे भारत का तोहफा मिलने जा रहा है। पीएम नरेन्द्र मोदी वर्चुअली छह नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इनमें आगरा से वाराणसी वाराणसी वाया कानपुर पहली प्रीमियम ट्रेन भी शामिल है। आगरा-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन के स्वागत के लिए सेंट्रल स्टेशन पर तैयारियां की गई हैं। मंडे की शाम 7.50 बजे ट्रेन आगरा से कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचेगी। यहां करीब 20 मिनट ट्रेन रुकेगी।
पहले दिन बिना शेड््यूलप्रयागराज मुख्यालय के जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि ट्रेन संख्या 02176 आगरा से वाराणसी वंदेभारत पहले दिन बिना शेड्यूल के चलेगी। उद्घाटन के समय यह ट्रेन शाम 4.15 बजे आगरा से चलकर टूंडला स्टेशन पर शाम 5.05 बजे, इटावा 6.05 बजे और कानपुर सेंट्रल पर 7.50 बजे पहुंचेगी जबकि उसी दिन वाराणसी रात 11.55 बजे पहुंचेगी।
वाराणसी दिल्ली वंदे भारत अब 20 कोच की
इसके साथ ही 20 कोच की वंदे भारत का संचालन भी वाराणसी और दिल्ली के बीच होगा। इसका भी शुभारंभ किया जा रहा है। पहले यह ट्रेन 16 कोच की थी जिसमें अब चार कोच बढ़ाए जा रहे हैं। डिप्टी सीटीएम आशुतोष कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि दोनों सांसद, विधानसभा अध्यक्ष, विधायकों व अन्य गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है।
-----
इन ट्रेनों का होगा शुभारंभ
भुज अहमदाबाद वंदे मेट्रो, नागपुर सिकंदराबाद वंदेभारत, कोल्हापुर-पुणे वंदेभारत, आगरा कैंट-वाराणसी वंदेभारत, रायपुर-विशाखापटट््नम वंदेभारत, पुणे-हुबली वंदेभारत एक्सप्रेस