भुसावल-भादली के बीच चौथी लाइन डालने के कार्य को लेकर 30 व 31 मार्च को तीन ट्रेनें देरी से चलाई जाएंगी. वहीं 14 ट्रेनों का रूट भी बदल दिया गया. रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी रागिनी ङ्क्षसह ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि नए शेड्यूल के मुताबिक ही पैसेंजर अपनी जर्नी को प्लान करें.


कानपुर (ब्यूरो) गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस (15029), गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस (22537) व जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस (11062) को नियंत्रित करके चलाया जाएगा।- इसी तरह हजरत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम एक्सप्रेस (12618/12617) को 30 मार्च को वाया निशातपुरा-संत हिरदाराम नगर-रतलाम-वड़ोदरा-सूरत-वसई रोड-पनवेल के रास्ते संचालित किया जाएगा।- वाराणसी-एकता नगर एक्सप्रेस (20904) वाया इटारसी-भोपाल-रतलाम-वड़ोदरा-प्रतापनगर के रास्ते चलाई जाएगी। - नांदेड-अमृतसर एक्सप्रेस (12715) वाया पूर्णा-अकोला-भुसावल कार्ड लाइन-खंडवा व अहमदाबाद-प्रयागराज एक्सप्रेस (22967) वाया बाजवा-छायापुरी-रतलाम-भोपाल-इटारसी चलाई जाएगी- अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस (12716) वाया खंडवा-भुसावल कार्ड लाइन-अकोला-पूर्णा के रास्ते 30 मार्च को चलेंगी। - सूरत -छपरा एक्सप्रेस (19045) 31 मार्च को वड़ोदरा-रतलाम-भोपाल-इटारसी, यशवंतपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस (12629) 30 मार्च को वाया कल्याण-वसई रोड-सूरत-रतलाम-संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा चलेगी- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-लखनऊ एक्सप्रेस (12534) 31 मार्च को वाया कल्याण-वसई रोड-सूरत-रतलाम-संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा, गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस (15029) 30 मार्च को बीना-निशातपुरा-संत हिरदाराम नगर-नागदा-वड़ोदरा-वसई रोड-लोनावला-पुणे चलाई जाएगी
-अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस (19483) 31 मार्च को अहमदाबाद-गेरतपुर-छायापुरी-गोधरा-रतलाम-नागदा-उज्जैन-संत हिरदाराम नगर-बीना के रास्ते संचालित की जाएगी।

Posted By: Inextlive