गुरुवार को शुरू होने वाली थल सेना अग्निवीर भर्ती परीक्षा में 13 जिलों के अभ्यर्थी शामिल होंगे. जीडी टेक्नीशियन और क्लर्क के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा अर्मापुर के आर्मरीना ग्राउंड में होगी. परीक्षा में शामिल होने के लिए बुधवार से ही युवाओं का शहर आना शुरू हो गया है. पहले दिन गोंडा से लगभग सात हजार अभ्यर्थियों के परीक्षा में शामिल होने की संभावना है. अर्मापुर एस्टेट के आसपास परीक्षा में शामिल होने आए अभ्यर्थियों ने दोपहर से ही डेरा जमा लिया था.


कानपुर (ब्यूरो) इस संबंध में डीएम विशाख जी ने बताया कि 20 अक्टूबर से 10 नवंबर तक होने वाली अग्निवीर भर्ती परीक्षा में एक लाख अभ्यर्थी अर्मापुर के आर्मरीना ग्राउंड में शामिल होंगे। हर दिन सात से आठ हजार अभ्यर्थियों के आने की संभावना है। इसके लिए नगर निगम, परिवहन, रेलवे से जुड़ी सभी जरूरी व्यवस्थाएं करवा दी गई हैं। इस परीक्षा के लिए लगभग एक लाख अभ्यार्थी ने हिस्सा लिया है। इस परीक्षा के लिए लगभग एक लाख अभ्यार्थी ने हिस्सा लिया है। बता दें कि 23 व 25 अक्टूबर को दौड़ नहीं होगी जबकि 24 अक्टूबर दीपावली के कारण ब्रेक रहेगा।

Posted By: Inextlive