बादशाहीनाका पुलिस ने 7 साल के मासमू विराट की हत्या का खुलासा करते हुए हत्यारोपी शौचालय के केयरटेकर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक सब्जी आढ़ती रीटू सोनकर उर्फ भीम के सात साल के बेटे विराट की हत्या शौचालय के केयर टेकर ने की है. पुलिस ने चार दिन की जांच पड़ताल में पुख्ता सबूत जुटाने के बाद केयर टेकर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक गाली-गलौज का बदला लेने के लिए घटना को अंजाम दिया.

कानपुर (ब्यूरो) 11 अक्टूबर को बादशाहीनाका सब्जी मंडी निवासी रीटू सोनकर उर्फ भीम का 7 साल का बेटा विराट घर के बाहर से खेलते वक्त लापता हो गया था। 14 अक्टूबर को बच्चे का शव सामूहिक महिला शौचालय के आखिरी चैम्बर नम्बर 30 में कम्बल में लिपटा मिला था। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की और उसकी तलाश शुरू की। बुधवार को इस मामले में पुलिस ने मूल रूप से ग्राम अतौलिया प्रतापगढ़ निवासी 35 साल के धर्मवीर यादव को गिरफ्तार कर लिया। धर्मवीर यहां पर रहकर सामूहिक शौचालय में केयर टेकर था।

ऐसा तमाचा मारा, टूट गई गर्दन
आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि एक महीने पहले विराट और उसके परिजनों ने उसके आत्मसम्मान को ठेंस पहुंचा दी थी। धर्मवीर ने पुलिस को बताया कि वहां इलाके के बच्चे विराट के साथ सामूहिक शौचालय के सामने खेलते थे और उसे बिना वजह गाली देते थे। उसने पहले भी कई बार बच्चों को मना किया था मगर वह नहीं मानते थे। इसके बाद उसने एक दो बार रीटू उर्फ भीम व विराट के चाचा बॉबी से भी उसकी शिकायत की थी। इस पर उन लोगों ने भी धर्मवीर यादव को गाली दे दी थी।

आत्मसम्मान को लगी थी ठेस
धर्मवीर ने पुलिस को बताया कि 11 अक्तूबर को भी विराट अपने दोस्तों के साथ सामूहिक शौचालय के पास खेल रहा था। वह सड़क की तरफ नमकीन खाते हुए गया और फिर वापस लौटकर वह और उसके दोस्त गाली देने लगे थे। इस पर धर्मवीर गुस्से से आग बबूला हो गया उसने विराट को पकड़ लिया। उसके बाकी दोस्त भाग निकले। विराट को उसने डांट लगाई इस पर विराट ने फिर गाली दी। इस दौरान धर्मवीर ने विराट के इतनी जोर से तमाचा मारा कि उसकी गर्दन टूट गई।

दीवार पर सिर पटक कर
विराट चीख चिल्ला पाता उससे पहले धर्मवीर ने उसका मुंह दबाकर मार डाला और उसे अंदर घसीट कर ले गया। महिला शौचालय में उसे दीवार पर पटक दिया। जिससे उसके सिर पर गम्भीर चोट आ गई। आरोपी ने मासूम के शव को कम्बल में लपेटा और 30 नम्बर चैम्बर में छोड़ दिया। धर्मवीर ने बताया कि उसे मालूम था कि 30 नम्बर वाला चैम्बर निष्क्रिय है और कोई वहां नहीं जाता।

आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अब जो भी तथ्य सामने आते जाएंगे उसके अनुसार विवेचना पूरी कर चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी।
रविन्द्र कुमार, डीसीपी ईस्ट

Posted By: Inextlive