कानपुराइट्स को जाम से निजात दिलाने और वाहन पार्किंग की बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्लान तैयार गया किया है. इस प्लान के तहत 42 स्मार्ट पार्किंग की देखरेख व जाम की समस्या से निपटने के लिए ट्रैफिक मैनेजमेंट डिपार्टमेंट टीएमडी स्थापित करने के लिए नगर निगम को निर्देश दिए गए हैं. सैटरडे को निगम मुख्यालय स्थित स्मार्ट सिटी के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर आईसीसीसी में कमिश्नर डा. राजशेखर पुलिस कमिश्नर असीम अरुण व म्यूनिसिपल कमिश्नर शिव शरणप्पा जीएन ने मुआयना कर आईटीएमएस की समीक्षा की. इस दौरान स्मार्ट मिशन के तहत चालू होने वाली 42 स्मार्ट पार्किंग का जल्द संचालन कराने के आदेश दिए.

कानपुर (ब्यूरो) आईसीसीसी व आईटीएमएस सिस्टम को एनआईसी पोर्टल से कनेक्ट किया जाएगा। अब आईसीसीसी के कैमरों द्वारा रिपोर्ट किए गए यातायात उल्लंघन के मामलों की सूचना वाहन मालिक के मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से भेजी जाती है। पहले शहर में रजिस्टर वाहनों का चालान हो पाता था, लेकिन अब आइटीएमएस को एनआईसी पोर्टल से कनेक्ट होने पर बाहरी वाहनों का भी चालान होगा।


एनआईसी के माध्यम से नोटिस
अब तक 24 चौराहों में सिर्फ 8 पर सीसीटीवी कैमरे कार्य कर रहे हैं। लगभग 300 से 400 चालान होते थे, सभी चौराहों पर सिस्टम लागू होने पर रोज दो हजार वाहनों का चालान हो सकता हैं और एनआईसी पोर्टल के माध्यम से मालिक के मोबाइल नम्बर पर नोटिस भेजा जा सकेगा।

5 मुख्य ट्रैफिक सिग्नल की रीडिंग
आईसीसीसी के आईटीएमएस सिस्टम में 50 ऑटो सेंसर आधारित समय एडजस्ट ट्रैफिक लाइट हैं। कमिश्नर व पुलिस कमिश्नर ने डीसीपी ट्रैफिक आईसीसीसी के नोडल ऑफिसर को 5 मुख्य ट्रैफिक सिग्नल की रीडिंग करने समेत 45 प्वाइंट पर जनवरी 2022 तक अपने सुझाव देने को कहा है।

Posted By: Inextlive