टीपू सुल्तान की पेंटिंग का ऑक्शन
वेडनेस डे को मल्लॉक्स के स्टेटमेंट में बताया गया है कि ऑक्शन श्रोपशायर के लूडलो रेसकोर्स में 27 सितंबर को होगा। मल्लॉक्स के एक्सपर्ट रिचर्ड वैस्ट वुड ब्रुक्स ने कहा "हम इस ऑक्शन के बारे में एक्साइटेड हैं क्योंकि हमारे पास इंडिया से रिलेटेड बहुत सारी चीजें हैं."ऑक्शन हाउस का कहना है कि इस आक्शन में मेन अट्रैक्शन टीपू सुल्तान की डेथ को पोट्रे करने वाली 1828 की एक पेंटिंग है। ब्रिटिश आर्टिस्ट लेफ्टिनेंट जेम्स हंटर की 18वीं सेंचुरी में बनाई गयी गावी गंगाधरेश्वर टेंपल की जलरंग पेंटिंग भी जबरदस्त अट्रैक्शन है।दूसरे मेन कलेक्शन में इंडिया से रिलेटड हिस्टॉरिकल डॉक्यू्मेंट सहित महात्मा गांधी पर शुरूआती बुक्स्, पंजाब और सिखों से रिलेटेड आर्ट क्राफ्ट और इंडियन मिनिएचर पेंटिंग का कलेक्शन शामिल है।