कोहरे से पहले दिल्ली-हावड़ा रूट पर ट्रेनों के सुरक्षित संचालन करने को लेकर फ्राइडे को एनसीआर रीजन के सेफ्टी ऑफिसर कानपुर पहुंचे. उन्होंने न्यू कोचिंग कॉम्प्लेक्स लोको शेड के साथ इलेक्ट्रिक शेड का इंस्पेक्शन किया. न्यू कोचिंग कॉम्प्लेक्स में कुछ स्थानों पर खामियां मिलने पर उन्होने नाराजगी जताते हुए रैक मेंटीनेंस पैटर्न की गहन जांच करने के साथ खामियों को दूर करने के निर्देश दिए हैं.


कानपुर (ब्यूरो) एनसीआर के चीफ सिग्नल इंजीनियर नीरज यादव ने फजलगंज स्थित इलेक्ट्रिक लोको पायलट ट्रेनिंग सेंटर का भी इंस्पेक्शन किया। जहां उन्होंने अधिकारियों को लोको पायलट की क्लासेज में ट्रैक, सिग्नल संबंधित नई तकनीक को बताने के लिए कहा है। सेफ्टी टीम के साथ चीफ टै्रक इंजीनियर एके दादरया, चीफ इलेक्ट्रिक लोको इंजीनियर पीडी मिश्रा, चीफ रोलिंग स्टॉक इंजीनियर प्रमोद कुमार पांडेय, चीफ ट्रैफिक एंड प्लान प्रबंधक अविनाश मिश्रा, मनीषा गोयल, अमित मिश्रा, विकास कुमार समेत रेलवे के विभिन्न डिपार्टमेंट के आलाधिकारी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive