टिनटिन की ड्रॉइंग बिकी 13 लाख यूरो में
ये ड्रॉइंग साल 1932 की है। इस ड्रॉइंग को हाथ से बेल्जियम के लेखक एयरज़े ने बनाया था। साल 2008 में जब ऐसी ही एक ड्रॉइंग की नीलामी हुई थी तो वो सात लाख 64 हजार यूरो में बिकी थी।
इसमें टिनटिन को काओबॉय के, जिसे साधारण भाषा में अमरीकी दबंग भी कह सकते हैं, रूप में दिखाया गया है। इस ड्रॉइंग में टिनटिन के साथ उनका कुत्ता स्नोई भी बैठा है। इस ड्राइंग को एक निजी संग्रहकर्ता ने खरीदा है। खरीदार तो बेनाम है लेकिन नीलामी में उनका प्रतिनिधित्व डिडिएर नाम के एक दोस्त ने किया।'लक्ष्य पिछला रिकॉर्ड तोड़ना नहीं'रॉयटर्स से बातचीत में उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य पिछले रिकॉर्ड को तोड़ना नहीं था। लक्ष्य इस ड्राइंग को हासिल करना था। अगर ये हमें कम कीमत में मिलती तो और भी खुशी होती.” टिनटिन कॉमिक्स के रचियता बेल्जियम के एयरजे हैं। उनका असल नाम जॉर्जिस रेमी था और उनकी मौत 1983 में हो गई थी। उनके हाथ से बनाई पाँच ड्रॉइंग ही बची हैं। इनमें दो निजी लोगों के पास हैं।
टिनटिन से जुड़ी सामग्री की नीलामी हो रही है। बताया जा रहा है कि इसमें टिनटिन के कुछ ड्राफ्ट स्केच हैं और कॉमिक्स की एक प्रति है जिस पर नील आर्मस्ट्रांग के हस्ताक्षर हैं। नील आर्मस्ट्रांग चांद पर कदम रखने वाले पहले व्यक्ति थे।