शासन के आदेश के बाद थर्सडे को विकास नगर डिपो एलेन फॉरेस्ट में सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ किया गया. शुभारंभ चीफ गेस्ट डीएम विशाख जी अय्यर ने दीप प्रज्जवलित कर किया. डीएम ने प्रोग्राम में मौजूद ई-रिक्शा ऑटो रोडवेज व अन्य वाहनों के ड्राइवर्स को सड़क सुरक्षा के प्रति अवेयर करने के साथ दुर्घटनाओं के कारण भी बताए. प्रोग्राम के एंड में कानपुराइट्स को ट्रैफिक नियमों के प्रति अवेयर करने के लिए हरी झंडी दिखाकर वैन को रवाना किया गया. इस मौके पर आरटीओ राजेश सिंह आरटीओ प्रवर्तन विदिशा सिंह एआरटीओ सुनील दत्त उदयवीर सिंह सुधीर वर्मा समेत आला अधिकारी मौजूद रहे.


कानपुर (ब्यूरो) सड़क दुर्घटना में घायल युवा को बिना देरी किए हैलट अस्पताल की इमरजेंसी में ले जाकर इलाज देने वाले प्रो। संजय कुमार को गुड सेनेटेरियन अवार्ड से सम्मानित किया गया। उन्होंने 26 अक्टूबर को घायल युवक के जीवन को सुरक्षित करने में अहम भूमिका निभाई थी। जीएसवीएम मेडिकल कालेज के आर्थोपेडिक विभाग के प्रो। संजय कुमार ने बताया कि घायल को अगर सही समय पर इलाज मिल जाए तो उनके जीवन को सुरक्षित किया जा सकता है।

Posted By: Inextlive