सोने का बंगला हो चांदी की गाड़ी लाख सवा लाख की उसने बांधी हो साड़ी. इस गाने पर कल्याणपुर मसवानपुर निवासी खालिद अहमद को टिक-टॉक वीडियो बनाते समय ये पता भी नहीं होगा कि टिक-टॉक वीडियो बनाने के बदले में उन्हें 9000 रुपये ट्रैफिक विभाग को देने होंगे. अभी वीडियो बनाकर खालिद अपने घर भी नहीं पहुंच पाए थे कि उनके मोबाइल पर 9000 रुपये के चालान की पीडीएफ आ गई.


कानपुर (ब्यूरो) दरअसल मंगलवार के गुरुदेव से चिडिय़ाघर जाने वाली रोड पर ये वीडियो बनाया गया था। गुरुदेव पैलेस के पास से बिना हेलमेट तेजी से जाने की वजह से किसी पुलिसकर्मी ने फोटो खींच ली थी। इसी बीच तीस सेकेंड का एक वीडियो वायरल हो गया। इस वीडियो में बुलेट बाइक से एक युवक तेज स्पीड से जाता दिखाई दे रहा है। वहीं चालान की जानकारी होने के कुछ देर बाद ही बाइक चलाने वाले के मोबाइल पर चालान पहुंचा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।

Posted By: Inextlive