इंटरस्टेट सेक्सटॉर्शन गैंग के तीन शातिर गिरफ्तार, डॉक्टर को किया था हनीट्रैप
कानपुर (ब्यूरो) गुजैनी निवासी व्यक्ति के पास दिनांक 16 जून 2021 को रात मे अंजली मेहता के नाम से फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर व्हाटसएप नम्बर मांग कर वीडियों कॉल व चैटिंग की गई। उसके बाद महिला ने धोखा देकर उसकी 4 अश्लील वीडियो बना कर भेजे। वीडियो देख पीडि़त ने डिलीट कर दिये। 17 जून 2021 को पीडि़त के पास अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया। धमकी भरे शब्दों मे पीडि़त से रुपये की मांग की। कहा गया कि रुपये न देने पर उसके 4 वीडियो यू-ट्यूब पर वायरल कर दिए जाएंगे। जब पीडि़त ने वीडियो डिलीट करने को कहा तो प्रति वीडियो के 15500 रुपये की मांग की गई। पीडि़त ने 18 जून को रकम कॉलर के खाते में भेज दी।
क्राइम ब्रांच बन कर की मांग
पीडि़त के मुताबिक 19 जून को फिर से फोन आया और एक लाख 60 हजार रुपये की मांग की गई। ये रकम भी पीडि़त ने कॉलर के खाते में डाल दी। 20 जून को 50 हजार रुपये जरूरत है, कहकर मांगे गए। ये रकम भी कॉलर के खाते में डाल दिए गए। उसके बाद एक कॉल आई और कहा गया कि जिस लड़की ने आपको धोखा दिया है, हम उसे पकडऩे आए थे वह छत से कूद गयी थी। अस्पताल मे भर्ती कराया गया,उसकी मौत हो गई है। लडकी की दम तोडऩे से पहले आपका नाम भी ले दिया है। परिवार समझौैते के लिए 9 लाख रुपये की मांग कर रहा है। पीडि़त ने छह लाख रुपये दे दिए। कॉल आई कि इतने से काम नहीं चलेगा। कुल मिलाकर 28,74,300 पीडि़त से ले लिए गए।
कई प्रदेशों में फैला नेटवर्क
जब पीडि़त परेशान हो गया तो उसने गोविंद नगर थाने में जानकारी दी गई। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। मोबाइल नंबर से तलाश शुरू की गई तो पुलिस ने हरियाणा जिले के झज्जर भिणडवास गांव निवासी अशोक कुमार, मथुरा के गोवर्धन थाना क्षेत्र के पैैंठ निवासी भगवत प्रसाद, आगरा के जगदीशपुरा निवासी सोनू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इस गैैंग में शामिल कई लोगों की तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत यूपी के तमाम जिलों में सेक्सटॉर्शन करने वाले गैैंग के मेंबर एक्टिव हैैं।
ऐसे प्रकरण मेंअपराधी अन्जान लोगो को वीडियो कॉल या ऑनलाइन फ्रेंडशिप करके जाल में फंसाते है। न तो ऑनलाइन वीडियो कॉलिंग अटेंड करें और न ही कॉल। ऑनलाइन फ्रॉड होने पर 1930 पर कॉल करें या साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराएं।
सलमान ताज पाटिल, डीसीपी क्राइम