प्रयागराज मंडल के रूमा-चंदारी स्टेशन के बीच तीसरी लाइन के लिए रूमा स्टेशन पर यार्ड रीमॉडङ्क्षलग के कार्य के कारण तीन मेमू ट्रेनें 13 अप्रैल को निरस्त रहेंगी. साथ ही कई देरी से चलेंगी जबकि कुछ को स्पीड कन्ट्रोल करके चलाया जाएगा. रेलवे की पीआरओ रागिनी ङ्क्षसह ने बताया 13 अप्रैल को सूबेदारगंज-कानपुर सेंट्रल मेमू 04181/04182 फतेहपुर-कानपुर सेंट्रल मेमू 04129/04130 व कानपुर सेंट्रल -लखनऊ मेमू 04295/04296 निरस्त रहेंगी.

कानपुर (ब्यूरो) 12307 हावड़ा-जोधपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 12 अप्रैल को बदले हुए रूट वाया प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-आगरा कैंट-अछनेरा के रास्ते चलेगी। इसी दिन सियालदह-अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12987), बीकानेर-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22308) वाया अछनेरा होकर प्रयागराज छिवकी के रास्ते चलेंगी।


12 अप्रैल को देरी से चलेंगी ये ट्रेनें
ट्रेन -- देरी चलेंगी
अलीपुर द्वार जंक्शन-दिल्ली (15483)- 150 मिनट।
टाटा-जम्मू तवी (18101)-- 150 मिनट
हावड़ा-कालका (12311) -हावड़ा से 120 मिनट
पुरी-आनंद विहार टर्मिनल (12819)- 60 मिनट
अहमदाबाद-पटना (09447) - 120 मिनट

13 अप्रैल को देरी से चलेंगी ये ट्रेनें
आनंद विहार टर्मिनल-पुरी (12816)- 90 मिनट
आनंद विहार टर्मिनल-कामख्या (12506)- 90 मिनट
आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी (12488)- 60 मिनट
दिल्ली-अलीपुर द्वार जंक्शन (15484)- 60 मिनट

13 अप्रैल को इन स्टेशनों की बीच कन्ट्रोल की जाएंगी ट्रेनें
-जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल (12487) को 120 मिनट के लिए पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से सरसौल के बीच
-कामख्या-आनंद विहार टर्मिनल (12505) 90 मिनट के लिए पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से -सरसौल के बीच।

-बाड़मेर-हावड़ा (12324) 90 मिनट के लिए टूंडला-चकेरी के बीच।
-कालका-हावड़ा (12312) 90 मिनट के लिए टूंडला-चकेरी के बीच

-जम्मू तवी-टाटा (18102) 75 मिनट के लिए टूंडला-कानपुर सेंट्रल के बीच
-पुरी-आनंद विहार टर्मिनल (12819) 60 मिनट के लिए प्रयागराज-सरसौल के बीच।

इन ट्रेनों का भी रूट डायवर्ट
मुरादाबाद मंडल के रसुइया और बंथरा में काम के चलते 11 अप्रैल कानपुर सेंट्रल-काठगोदाम एक्सप्रेस (12209) को वाया शाहजहांपुर-पीलीभीत-भोजीपुरा के रास्ते चलेगी। इसी तरह 10 अप्रैल को काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल (12210) को भोजीपुरा-पीलीभीत-शाहजहांपुर के रास्ते चलाया जाएगा

Posted By: Inextlive