घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार देर रात सड़क हादसे में तीन भाइयों की मौत हो गई. धरमपुर बंबा के पास एक ट्रक और लोडर की भिड़ंत से हादसा हुआ. तीन भाइयों की मौत से परिवार में मातम छाया है. बताया जा रहा है कि तीनों भाई लोडर से कानपुर से लौट रहे थे तभी ट्रक की टक्कर से हादसा हो गया. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी चालक फरार है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

कानपुर (ब्यूरो) पतारा क्षेत्र के हिरनी गांव निवासी 35 साल के नरेंद्र, अपने 22 साल के भाई सुनील व 30 साल के चाचा के लड़के सुरेश के साथ लोडर से कानपुर में शटरिंग लगाने गया था। देर रात कानपुर से ये तीनों भाई लौट रहे थे। तभी धरमपुर बंबा के पास पहुंचते ही सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से लोडर की भिड़ंत हो गई।

सुरेश की मौके पर ही मौत
ट्रक लोडर को टक्कर मारते हुए रोड किनारे बने घर में जा घुसा। गनीमत ये रही कि घर में कोई नुकसान नहीं हुआ। हादसे में लोडर सवार सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने जब देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को पतारा सीएचसी पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हैलट रेफर किया गया।

देर रात तक दो भाइयों की मौत हो गई
यहां पर देर रात करीब एक बजे उपचार के दौरान सुनील की मौत हुई। सुबह चार बजे के लगभग नरेंद्र ने भी दम तोड़ दिया। हादसे में तीनों भाइयों की मौत की सूचना गांव पहुंची तो मातम छा गया। वहीं, हादसे के बाद ट्रक चालक गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गया। घाटमपुर थानाध्यक्ष रामबाबू अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। उन्होंने बताया कि परिजनों से तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive