घाटमपुर से बरातियों को लेकर बर्रा विश्व बैंक आ रही वैन की ट्रक से रविवार रात हुई सीधी भिड़ंत में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. हादसे में घायल आठ लोगों को हैलट में भर्ती कराया गया था. जहां मंडे सुबह इलाज के दौरान तीन महिलाओं ने भी दम तोड़ दिया. जिसके बाद हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ कर छह हो गई है. पोस्टमार्टम के बाद एक साथ छह लोगों के शव उठे तो माहौल गमगीन हो गया.


कानपुर (ब्यूरो) घाटमपुर के सूखापुर गांव के रामपाल के बेटे सनी की बारात रविवार को बर्रा विश्व बैंक के लिए निकली थी। वैन में 11 लोग सवार थे, जैसे ही वैन मुगलरोड पर पहुंची तभी भोगनीपुर की ओर जा रहे ट्रक से सीधी भिड़ंत हो गई। जिससे वैन के परखच्चे उड़ गए। हादसे में वैन चालक बीरु, गांव के बौना और शीतलू की मौत हो गई थी। वहीं पांच साल के बच्चे सहित आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सोमवार सुबह हैलट में उपचार के दौरान शीतलू की 50 साल की पत्नी सुशीला देवी उर्फ मंटोरा, चकेरी के रामादेवी सफीपुर निवासी राजू की 30 साल की पत्नी ज्योति और शीतलू की 50 साल की चाची भूरी देवी की मौत हो गई। वहीं ज्योति के पांच साल के बेटे ललित की हालत गंभीर बनी हुई है। सोमवार को सभी छह लोगों के पोस्टमार्टम के बाद शव उठे तो परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

Posted By: Inextlive