शहर में शनिवार देर रात अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में तीन लोगों की जान चली गई. पुलिस ने तीनों की मामलों में जांच शुरू कर दी है.

कानपुर (ब्यूरो)। शहर में शनिवार देर रात अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में तीन लोगों की जान चली गई। पुलिस ने तीनों की मामलों में जांच शुरू कर दी है।

पहला हादसा
कंटेनर की टक्कर से बाइक सवार की मौत
हनुमंत विहार थानाक्षेत्र में नौबस्ता फ्लाईओवर के पास दादानगर स्थित एलएमएल फैक्ट्री में काम करने वाले बाइक सवार श्याम नगर निवासी 35 वर्षीय विनय कुमार और 25 साल के घाटमपुर निवासी आकाश को सर्विस रोड पर तेज रफ्तार कंटेनर ने टक्कर मार दी। हादसे में विनय कंटेनर के पहिए के नीचे आ गए और आकाश दूसरी ओर गिरा। हादसा होते ही कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए और घायल को अस्पताल भेजा। मृतक के परिवार में पत्नी स्वेता, बच्चे आकर्ष और उज्ज्वल का रो-रोकर बुरा हाल है।

दूसरा हादसा
साइकिल सवार बुजुर्ग को बोलेरो ने कुचला
महाराजपुर थानाक्षेत्र के सलेमपुर निवासी 60 साल के छेद्दू अपने बेटे दीपक के साथ सड़क पार करने के लिए डिवाइडर पर खड़े थे। बेटा साइकिल लेकर पार हो गया लेकिन वह वाहनों की रफ्तार की वजह से रुक गए। इसी दौरान रूमा से फतेहपुर की ओर जा रही बोलेरो अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई और उन्हें कुचल दिया। बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया। बुजुर्ग हेयर कटिंग का काम करते थे।

तीसरा हादसा
इंजन की चपेट में आकर युवक की मौत
चकेरी के अहिरवां जवाहर मंदिर के पास रहने वाले 40 वर्षीय सतीश मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते थे। उनके साले दीपू ने बताया कि वह घर से डयूटी जाने के लिए निकले थे, तभी ट्रैक को चेक कर रहे ट्रेन के इंजन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। उनकी मौत की सूचना मिलते ही पत्नी पिंकी और बच्चे बल्ले का रो-रोकर बुरा हाल है।

Posted By: Inextlive