ब्रिटेन के सांसदों ने कहा है कि अंतरिक्ष में किसी शरारती देश द्वारा परमाणु हमले की चेतावनी को सरकार को गंभीरता से लेना चाहिए.

रक्षा पर बनी विशेष समीति, 'डिफैंस सेलेक्ट कमेटी' के मुताबिक इसकी वजह से पैदा होने वाले विकिरण से बिजली और पानी की सप्लाई और उपग्रह के संचालन में बाधा पैदा हो सकती है।

इस समीति के अध्यक्ष और टोरी सांसद जेम्स आरबथनॉट ने कहा कि ऐसा हमला 'काफी हद तक संभव' है। कमेटी ने मंत्रियों से कहा है कि वे इस तरह के हमले से निपटने के लिए तकनीक विकसित करवाने के लिए ज़रूरी निवेश को बढ़ावा दें।

कमेटी ने 'इलेक्ट्रोमैगनेटिक पल्स' से ब्रिटेन में पैदा हो सकने वाली दिक्कतों की संभावनाओं को भी जांचा। समीति के मुताबिक इन खतरों में कम्पयूटर चिप्स को नष्ट करना शामिल है जिससे रक्षा प्रणाली काम करना बंद कर सकती है।

'भारी क्षति होगी'

जेम्स आरबथनॉट ने बीबीसी से हुई बातचीत में कहा है कि इससे बचाव का तरीका यह है कि कमजोर प्रणाली को बदल कर बेहतर तकनीक वाली प्रणाली लगाई जाए और इलेक्ट्रॉनिक संरचना को मजबूत बनाया जाए।

अंतरिक्ष में मिसाइल दागे जाने की संभावना पर उन्होंने कहा, ''मेरा मानना यह है कि यह काफी संभव है। बाकियों की तुलना में इससे अधिक क्षति होगी। कुछ हमलों के इस्तेमाल से ही बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाया जा सकता है.''

उन्होंने कहा, ''किसी शहर पर विस्फोट करने की बजाए इस तरह से परमाणु हथियार के इस्तेमाल करने से अधिक क्षति पहुँचाई जा सकती है। इसका कारण यह है कि इससे नेश्नल ग्रिड जैसी चीजों को नुकसान होगा जिसपर हम पानी के लिए निर्भर रहते हैं.'' उन्होंने आगे कहा कि ऐसे हमलों के बाद कुछ ही समय, एक या दो दिनों में ही, लोगों का शहरों में रहना मुश्किल हो जाएगा।

Posted By: Inextlive