इस बार गर्मी वाली सर्दी
-- 23 नवंबर को मिनिमम टेम्परेचर नॉर्मल से नीचे 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था
-- अब डे टेम्परेचर नॉर्मल से करीब 3 डिग्री अधिक हुआ, नाइट टेम्परेचर भी नॉर्मल से अधिक KANPUR : दिसंबर का पहला वीक बीत चुका है फिर भी सर्दी अपने तेवर नहीं दिखा रही है। नवंबर में सर्दी के दस्तक देने के बाद एकबार फिर से गर्मी लौटने लगी है। दिन और रात के टेम्परेचर नॉर्मल से अधिक हो गए हैं। दिन का तापमान 27 से 28 डिग्री के आसपास बना हुआ है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो फिलहाल एक वीक तक दिन और रात को सर्दी नहीं सताएगी। 6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा था पारानवंवर के लास्ट वीक में पारा नॉर्मल के नीचे पहुंच गया था। 23 नवंबर को तो मिनिमम टेम्परेचर 6 डिग्री सेल्सियस के पास पहुंच गया था। लोगों को फुल स्वेटर ही नहीं जैकेट तक निकालने पड़ गए थे। लोग कहने लगे थे कि इस बार सर्दी जल्दी हो गई है, लेकिन दिसंबर में मौसम ने यू टर्न लिया और दिन व रात का टेम्परेचर बढ़ने लगा।
मौसम के यूटर्न का कारणसीएसए मेट सेक्शन के मुताबिक इसकी वजह जम्मू कश्मीर में बना वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और अफगानिस्तान के पास सक्रिय हुआ नया वेस्टर्न डिस्टर्बेस और मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्से के ऊपर विकसित हुए एंटी साइक्लोन हैं। तीनों आपस में मिलकर हवाओं का ऐसा एरिया बना रहे हैं, जिससे मैक्सिमम और मिनिमम टेम्प्रेचर नीचे नहीं जा पा रहा है। नमी युक्त और शुष्क हवाएं आपस में टकरा रही हैं। यह स्थिति 14 दिसंबर तक रह सकती है। सीएसए के वेदर एक्सपर्ट डॉ। एसएन पांडेय सुनील ने बताया कि बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश के आसार नहीं हैं। फिलहाल दिन और रात के टेम्परेचर नॉर्मल से अधिक रहने के आसार हैं।
कब कितना रहा टेम्परेचर? डेट-- मैक्सि। टेम्परे.--मिनि। टेम्परे। 9 दिसं। -- 27.0-- 10.8 8 दिसं.-- 27.2--10.6 7 दिसं.-- 27.0-- 11.4 6 दिसं.-- 28.4-- 11.0 5 दिसं.-- 26.8-- 9.8 4 दिसं.-- 26.8-- 9.6 3 दिस-- 25.6-- 10.0 2 दिसं.-- 25.4-- 9.8 1 दिसं.-- 25.2-- 9.7 24 नवं--24.8-- 6.6 23 नवं.-- 24.8-- 8.8 (टेम्परेचर डिग्री सेल्सियस में हैं)