यहां अचानक से सामने आई 2000 साल पुरानी शिवलिंग, आती है तुलसी की खूशबू...
ऊपर धारियां बनी
जी हां हाल ही में छत्तीसगढ़ के सिरपुर में एक अनोखा मामला देखने को मिला है। यहां पर हाल ही में खुदाई हो रही थी। इस दौरान एक बड़ी सी शिवलिंग निकली। यह देख लोग हैरान हो गए है। सबसे खास बात तो यह है कि शिवलिंग जनेऊ धारण किए हैं। इसके साथ कुछ सिक्के व ताम्रपत्र निकले हैं। इसके अलावा बर्तन, शिलालेख भी मिले हैं। शिवलिंग के ऊपर धारियां बनी है। सबसे खास बात तो यह है कि इससे तुलसी की पत्तियों की खुशबू भी आ रही है। जिससे हर कोई हैरान है। यह खुशबू काफी दूर तक लोगों को महसूस होती है। खुदाई में निकली यह विशाल सी शिवलिंग क्षेत्र में चर्चा का विषय है। लोग इस शिवलिंग के दर्शन करने आ रहे हैं।
कुछ न कुछ रहस्य
इस संबंध में पुरातत्व विशेषज्ञों का कहना है कि यह शिवलिंग करीब करीब 2000 साल पुरानी है। इसके बारे में जानकारी हासिल की जा रही है। इसके साथ ही उनका कहना है कि पता चला है कि यहां पर कई साल पहले एक बड़ा मंदिर हुआ करता है। वह बाढ़ आदि आने के बाद ध्वस्त हो गया था। पिछले कई सालों से इसका कोई अस्तित्व नहीं दिखा, लेकिन हां यहां पर अक्सर छोटी-छोटी मूर्तियां निकला करती थी। लोगों को अक्सर यहां पर शिवलिंग दिखती थीं। जिससे यह तो तय था कि यहां पर कुछ न कुछ रहस्य जरूर है। जिसके बाद यह खुदाई हुई और यह हैरान करने वाली विशाल शिवलिंग सामने आई है।
देखें जब इस 9 साल की बच्ची ने घूसे से 30 सेकेंड में तोड़ दिया बेडरूम दरवाजा