घोड़े से मंदिर आए चोरों ने चोरी का किया प्रयास
कानपुर (ब्यूरो)। बर्रा में घोड़े से आए शातिर चोरों ने मंदिर में चेारी का प्रयास किया। लोगों ने दौड़ाया तो वह भाग निकले। मोहल्ले के लोगों ने बर्रा थाने में चोरी की सूचना दी, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। बर्रा-6 केडीए धर्मशाला के पास राधा-मोहन मंदिर है। मंदिर की देखरेख करने वाले निखिल सोनी ने बताया कि 20 दिसंबर की रात 1 बजे दो घुड़सवार चोरों ने मंदिर में धावा बोल दिया। कम उम्र का लडक़ा तो घोड़े पर ही बैठा रहा, लेकिन अधेड़ मंदिर का दान पात्र तोडक़र चोरी करने की कोशिश करने लगा।
आवाज सुन मंदिर की देखरेख करने वाले जागे
इस दौरान देखरेख करने वाले जतिन और रवि जाग गए और चोरों को दौड़ा लिया। घुड़सवार चोर तमंचा लहराते हुए भाग निकले। 21 दिसंबर की सुबह मोहल्ले के लोगों ने जनता नगर चौकी और बर्रा थाने पर सूचना दी, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। जिससे लोगों में आक्रोश है। बर्रा थाना प्रभारी दिनेश विष्ट ने बताया कि सूचना मिली थी, लेकिन कोई तहरीर नहीं मिलने के चलते रिपोर्ट नहीं दर्ज की गई। तहरीर मिलते ही मामले में रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।