चकेरी में शातिर चोरों ने देर रात हाईवे पर स्थित बैटरी की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस की नाइट पेट्रोलिंग की पोल खोल दी. लोडर से आए चोरों ने करीब चार लाख रुपये का माल पार कर दिया. सुबह इलाकाई लोगों ने दुकान का ताला टूटा देखकर दुकानदार को सूचना दी. दुकानदार ने सीसीटीवी कैमरे देखे तो उसमें चोर चोरी करते नजर आए.


कानपुर (ब्यूरो) चकेरी के सनिगवां निवासी शाहरुख शेख की मंगला विहार पुलिया के पास हाईवे पर एसएस बैटरी के नाम से दुकान है। उन्होंने बताया कि सोमवार रात वे रोज की तरह दुकान बंद करके घर गए। मंगलवार सुबह इलाकाई लोगों ने दुकान का शटर टूटा देखकर उन्हें जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे देखे।

सीसीटीवी में दिखी वारदात
सीसीटीवी में देर रात करीब दो बजे एक लोडर से छह से सात युवक उतरते हुए दिखाई दिए। इसके बाद उनमें से मौजूद चार युवक दुकान के अंदर चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए कैद हुए हैं। अन्य युवक बाहर निगरानी कर रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल की। पीडि़त ने बताया कि चोर उनकी दुकान से करीब 46 बैटरी चोरी करके ले गए हैं, जिनकी कीमत करीब चार लाख रुपये है। थाना प्रभारी अंजन कुमार ने बताया कि चोरी की रिपोर्ट दर्जकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Posted By: Inextlive