भाजपा नेता के घर चोरों का धावा, 20 लाख का माल उड़ाया
कानपुर (ब्यूरो) नंदपुर गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक व भाजपा के पूर्व महामंत्री रामप्रकाश प्रजापति गांव में अपनी पत्नी शिवप्यारी व बड़े पुत्र बृजेंद्र के साथ रह रहते हैं। छोटा पुत्र योगेंद्र उर्फ भूरा मुंगीसापुर कस्बे में आटा, दाल का कारखाना चलाते हैं व वहीं परिवार सहित रहते हैं। रविवार रात रामप्रकाश अपनी पत्नी बड़े पुत्र व पुत्रवधू शकुंतला उनका पुत्र अंशू पुत्री रिषू समेत घर के बाहरी कमरों में खाना खाने के बाद मुख्य दरवाजे पर ताला लगाकर सो गए थे। देर रात छत के रास्ते घुसे चोरों ने घर में चोरी कर ली और फरार हो गए। साथ ही अंदर का एक दरवाजे में भी बाहर से कुंडी चोरों ने लगा दी।
कमरों में गए तो होश उड़े
सोमवार सुबह रामप्रकाश उठे तो घर के अंदर जाने पर अंदर का दरवाजा बंद मिला। बेटे को आवाज लगाकर उठाया तो उसने दरवाजा खेाला। इसके बाद कमरों में गए तो होश उड़ गए सारा सामान बिखरा पड़ा था। उनके मुताबिक चोरों ने सात लाख रुपये नकद के साथ ही करीब 13 लाख रुपये कीमत के जेवरात चोरी कर लिए। सीओ डेरापुर रविकांत गौड़ पुलिस टीम संग पहुंचे और जानकारी ली। इसके बाद फोरेंसिक टीम पहुंची और ङ्क्षफगर ङ्क्षप्रट लेने के साथ ही अन्य साक्ष्य लिए। खोजी कुत्ता भी आया जो कि घर बाहर कुछ दूर जाने के बाद वापस आ गया। वहीं बगल के गांव मिर्जापुर में किसान मलखान ङ्क्षसह के घर से भी चोरों ने माल पार कर दिया। उनके बेटे राहुल ने बताया कि 20 हजार नकदी के साथ ही मंगलसूत्र, झुमकी व अन्य जेवरात संग बर्तन चोरों ने पार किए। कुल माल करीब सवा लाख कीमत का होगा। उनके घर का खाली बक्सा घर के पीछे की तरफ तीन खेत दूर नंदपुर गांव को जाने वाली सड़क पर पड़ा मिला। माना जा रहा है कि दोनों ही चोरी की घटनाओं में एक ही चोर गिरोह शामिल था।
रविकांत गौड़, सीओ डेरापुर