चकेरी थाने से मात्र 300 मीटर दूर स्थित मैन्स सैलून का शटर तोड़कर चोरों ने नकदी व अन्य सामान समेत करीब 50 हजार का माल पार कर दिया. दुकान का ताला टूटा देखकर इलाकाई लोगों ने उन्हें सूचना दी. पीडि़त ने पुलिस से शिकायत की. क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि पुलिस शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं करती है. पुलिस रात्रि गश्त करने की बजाय उन्हें गार्ड लगाने का सुझाव देती है.


कानपुर (ब्यूरो) जाजमऊ निवासी मोहम्मद शाहबान का गांधीग्राम में इरफान मैन्स पार्लर है। उन्होंने बताया कि बुधवार रात करीब 10 बजे वह रोज की तरह दुकान बंद करके घर गए थे। गुरूवार सुबह इलाकाई लोगों ने दुकान का ताला टूटा होने की सूचना दी। जिसके बाद उन्होंने दुकान पहुंचकर देखा तो चोर दुकान में लगा इनवर्टर बैट्री, टीवी समेत दुकान की मरम्मत के लिए गुल्लक में रखे 10 हजार रुपये नकद ले गए। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जांच पड़ताल की। इस दौरान दुकान के सामने लगे एक कैमरे में एक आरोपी दुकान की सारी स्ट्रीट लाइटें बंद करता हुआ कैद हुआ है। जिसके बाद आरोपी ने दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। थाना प्रभारी मधुर मिश्रा ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive