कहीं कोरोना वायरस की न हो जाए 'होम डिलीवरी'
-सिटी के हॉटस्पॉट में 3 सब्जी बेचने वाले मिल चुके हैं कोरोना पॉजिटिव, होम डिलीवरी के दौरान सामान लेने में भी बरतें पूरी सतर्कता
-पूरे शहर में बिना मास्क लगाए घूम रहे सब्जी और फल वाले, हाथ भी नहीं धोते, प्रशासन भी दिखा बेपरवाह, नहीं कर रहा कोई कार्रवाईKANPUR: कोरोना से बचने के लिए जागरूक लोग भले ही लॉकडाउन में घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं, लेकिन होम डिलीवरी लेने के लिए जरूर घर की दहलीज लांघते हैं। ऐसे में वह उन लोगों के कॉन्टैक्ट में आते हैं, जो रोजाना सैकड़ों लोगों के संपर्क में आते हैं। इस दौरान हमें बेहद सतर्क होकर सब्जी, दूध, ब्रेड और अन्य जरूरी सामानों की होम डिलीवरी लेनी चाहिए। ये इसलिए भी बेहद जरूरी है कि कुलीबाजार में 2 और बेगमपुरवा में एक सब्जी विक्रेता को कोरोना पॉजिटिव मिला है। अब उन लोगों की तलाश शुरू हो गई है, जहां वे रोज सब्जी की होम डिलीवरी करने जाते थे। वेडनसडे को दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम ने इसका रियलिटी चेक किया तो सभी सब्जी वेंडर्स बिना मास्क, सैनेटाइजर और ग्लब्स पहने सब्जी बेच रहे हैं।
पुलिस इन पर रखे निगाहरियल्टी चेक में ज्यादातर सब्जी व फल वेंडर बिना मास्क के ही मिले। सैनेटाइजर और ग्लब्स तो किसी के पास भी नहीं मिला। ऐसे में सवाल ये उठता है कि अगर मास्क सभी के लिए कंपल्सरी है, तो पुलिस इन पर कार्रवाई क्यों नहीं करती है। जबकि ऐसे वेंडर्स से ज्यादा खतरा है जो रोजाना दर्जनों मोहल्लों में जाकर सैकड़ों लोगों के कॉन्टैक्ट में आते हैं। पुलिस और प्रशासन को इन पर ध्यान देकर इनको मास्क, सैनेटाइजर और ग्लब्स उपलब्ध कराने चाहिए।
स्थान : जवाहर नगर यहां मुंशीलाल फल विक्रेता मोहल्लों में घूम-घूमकर फल बेचते मिले। पूछने पर बताया कि काला मास्क पहने रहते हैं। सैनेटाइजर और दस्ताने रोज नहीं खरीद सकते हैं। उनके साथ बेचने वाले व्यक्ति के पास न तो मास्क था और न ही ग्लब्स। स्थान : अशोक नगर चौराहा यहां चौराहे पर खड़े होकर खीरा व ककड़ी बेच रहे अरविंद ने बताया कि गमछा का यूज करते हैं। ग्लब्स के बारे में बताया तो कहा ये हमें नहीं मालूम। पूछने पर बताया कि रोजाना 8 से 9 मोहल्लों में ठेला लेकर बेचने जाते हैं। स्थान : हर्ष नगरआलू और प्याज की ठेले पर होम डिलीवरी करने वाले राजू के पास भी न तो सैनेटाइजर था और न ही ग्लब्स। हां मुंह पर रुमाल जरूर बांधते हैं। सब्जियों की डिलीवरी के लिए रोजाना 100 से अधिक घरों में जाते हैं। सुबह से रात तक सब्जियां बेचते हैं।
स्थान : 80 फीट रोड टीम को दोपहर में यहां एक ाीरा और ककड़ी बेचने के लिए छांव में कैलाश खड़ा मिला। इसके पास न तो मास्क था और न ही ग्लब्स आदि। पूछने पर कई तरह के बहाने बताने लगा और वहां से ठेला समेत जाने लगा। टीम ने दूरी बनाना ही ठीक समझा। ----------- ये सावधानियां जरूर रखें -होम डिलीवरी लेने से पहले मास्क जरूर पहन लें। -डिलीवरी ब्वॉय से 1 मीटर की दूर बनाकर रखें। -कोई भी प्रोडक्ट या पैसे हैंड टू हैंड न लें -मास्क या ग्लब्स पहने व्यक्ति से ही सामान खरीदें -डिलीवरी ब्वॉय को एक जगह पर वस्तु रखने के लिए कहें। -इसके बाद प्रोडक्ट की पैकिंग को अच्छे से गर्म पानी से धो लें। -अपने हाथों और कपड़ों को जरूर साबुन से धोएं -अगर सब्जियां या फल हैं तो उन्हें भी गर्म पानी से धो सकते हैं। -जिन सब्जियों या प्रोडक्ट को धो नहीं सकते हैं कुछ घंटों के लिए धूप में रख दें। -----------