पहली बार ऐसा है जब कोरोना संक्रमण के बीच असेंबली इलेक्शन कराए जा रहे हैं. ऐसे में पोलिंग सेंटर्स व बूथ पर कोविड-19 को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं. हर एक बूथ के एंट्री प्वाइंट पर थर्मल स्कैनर की व्यवस्था की गई है. इस दौरान वोटर्स की स्क्रीनिंग की जाएगी. किसी वोटर का बॉडी टेम्परेचर अधिक है तो उसे टोकन देकर वोटिंग के लिए अंतिम एक घंटे का समय दिया जाएगा

कानपुर(ब्यूरो)। पहली बार ऐसा है जब कोरोना संक्रमण के बीच असेंबली इलेक्शन कराए जा रहे हैं। ऐसे में पोलिंग सेंटर्स व बूथ पर कोविड-19 को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। हर एक बूथ के एंट्री प्वाइंट पर थर्मल स्कैनर की व्यवस्था की गई है। इस दौरान वोटर्स की स्क्रीनिंग की जाएगी। किसी वोटर का बॉडी टेम्परेचर अधिक है तो उसे टोकन देकर वोटिंग के लिए अंतिम एक घंटे का समय दिया जाएगा। यानी आपका बॉडी टेम्परेचर अधिक है तो वोटिंग के आखिरी घंटे में अपना वोट दे सकेंगे।

सभी बूथ होंगे सैनिटाइज
भीड़ कम करने के लिए कानपुर नगर के अलग अलग दस असेंबली सीट्स पर पोलिंग सेंटर और पोलिंग बूथ की संख्या बढ़ाई गई है। इनमें पोलिंग सेंटर की संख्या 1429 और पोलिंग बूथ की संख्या 3702 है। गाइडलाइन के मुताबिक, कोविड-19 से बचाव के लिए इन सभी सेंटर और पोलिंग बूथ को वोटिंग से पहले पूरी तरह से सैनिटाइज किया जाएगा। ताकि कोरोना वायरस को बढऩे से रोका जा सके।

हेल्प डेस्क की व्यवस्था
कोरोना संक्रमण को देखते हुए बूथ पर टोकन लेने में किसी को दिक्कत न आए। इसके लिए हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गई है। ताकि वोटर्स को लंबी लाइन में न खड़ा होने पड़े। इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो कराने के लिए महिलाओं और पुरुषों के लिए तीन लाइन बनाई जाएंगी। इसमें हर छह फुट (दो गज) की दूरी पर गोल मार्क लगाया जाएगा। जिसकी देखरेख बूथ कर्मचारियों पर निर्भर रहेगी।

कोविड-19 मरीजों को भी मिलेगा वोटिंग का मौका
कोविड-19 के मरीजों को भी वोटिंग करने का मौका दिया जाएगा। ये लोग अपने घर या हॉस्पिटल से बैठकर वोटिंग कर सकेंगे। इसके लिए इन्हें बूथ लेवल अफसर से फार्म-12 डी लेना होगा और फिर इसे भरकर देना होगा। फार्म भरने पर इन्हें सर्विस वोटर की तरह ही जिला प्रशासन द्वारा पोस्टल बैलेट भेजा जाएगा। एक बार पोस्टल बैलेट भेजने के बाद यह बूथ पर मतदान नहीं कर सकेंगे।

यह भी जानें
- पोलिंग स्टेशन पर वोट देने जाने के दौरान मास्क लगाना होगा
- जिनके पास मास्क नहीं होगा, उसे बूथ में प्रोवाइड कराया जाएगा
- हर पोलिंग बूथ पर कोरोना अवेयरनेस का पोस्टर लगा होगा
- पोलिंग बूथ पर कर्मचारियों के लिए भी गाइडलाइन रहेंगी
- वोटिंग के दौरान पहचान के लिए मास्क को उतरवाया जाएगा
- वोटिंग के दौरान वोटर्स को ग्लव्स भी मुहैया करवाया जाएंगे
- हर एक वोट के बाद ईवीएम को सैनिटाइज किया जाएगा

Posted By: Inextlive