- 16 अगस्त से ऑनलाइन होंगे पॉलीटेक्निक के एग्जाम, पूरे समय कैमरा रखना होगा ओपन

KANPUR: पॉलिटेक्निक के सेमेस्टर एग्जाम में माइनस मार्किंग नहीं होगी। ऑनलाइन एग्जाम होंगे। इसमें पहले और दूसरे वर्ष के स्टूडेंट्स लास्ट ईयर से आधा घंटे पहले एग्जाम खत्म कर लेंगे। उन्हें एक घंटे में 25 क्वैश्चन का आंसर देना पड़ेगा, जबकि थर्ड ईयर के स्टूडेंट्स को डेढ़ घंटे में 50 क्वैश्चन सॉल्व करने होंगे। स्टूडेंट्स मोबाइल, लैपटाप, कंप्यूटर, टेबलेट के माध्यम से एग्जाम दे सकते हैं। उन्हें अकेले पेपर देना होगा। कमरे में किसी के भी आने पर मनाही है।

मल्टीपल क्वेश्चन आएंगे

स्टूडेंट्स को बहूविकल्पीय सवाल आएंगे। किसी भी चार ऑप्शन में से सही का चयन करना होगा। प्राविधिक शिक्षा निदेशालय और प्राविधिक शिक्षा परिषद की ओर से आनलाइन सम सेमेस्टर की परीक्षा के लिए नियम जारी हो गए हैं।

कमरे में हो पर्याप्त लाइट

16 अगस्त से छठे या लास्ट सेमेस्टर और एक सितंबर से सेकेंड और फोर्थ सेमेस्टर के एग्जाम की प्रस्तावित स्कीम जारी कर दी गई है। सचिव प्राविधिक शिक्षा परिषद सुनील कुमार सोनकर ने बताया कि एग्जाम के लिए माइक और कैमरे वाली डिवाइस की अनुमति है। कमरे में इतनी लाइट होनी चाहिए, जिससे छात्रों का चेहरा स्पष्ट नजर आए।

Posted By: Inextlive