जीटी रोड पर विभिन्न रेलवे क्रासिंग समेत अन्य स्थानों पर लगने वाले जाम से कानपुराइट्स को निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक विभाग ने नगर निगम के साथ मिलकर जीटी रोड में लगने वाले जाम से निजात के लिए प्लान बनाया है. चुनाव के बाद प्लान पर काम शुरू कर दिया जाएगा. प्लान के तहत चिन्हित स्थानों पर अफीम कोठी चौराहे की तरह बैरीकेडिंग लगाकर ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा.

कानपुर (ब्यूरो) ट्रैफिक डिपार्टमेंट के अधिकारियों के मुताबिक जीटी रोड में टीम से सर्वे करा कर कुल 21 स्पॉट को चिन्हित किया गया है। जहां बैरीकेडिंग को लगाकर डायवर्जन लागू किया जाएगा। जिससे जीटी रोड से बांए मुड़कर जाने वाले ट्रैफिक को चौराहे की बजाए आगे वाले यू टर्न से मुड़कर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

जाम की समस्या हमेशा रहती
एडीसीपी ट्रैफिक राहुल मिठास ने बताया कि जीटी रोड समेत सिटी के व्यस्त मार्गो पर जाम की समस्या हमेशा रहती है। उन स्थानों पर चौराहा व यू टर्न में बैरीकेडिंग लगा कर डायवर्जन कर दिया जाएगा। इस ट्रैफिक को उस स्थान पर यू टर्न करने का रास्ता दिया जाएगा जहां ट्रैफिक सामान्य होता है। इसके लिए वहां पर सड़कों को नगर निगम चौड़ा करेगा। जीटी रोड पर कुछ जगह यू टर्न प्वाइंट पर चौड़ीकरण करने का काम शुरू हो गया है। वहीं कुछ स्थानों पर चुनाव के बाद निर्माण कार्य नगर निगम शुरू करेगा। जहां पर पीडब्ल्यूडी की सड़क है। वहां वह सड़क चौड़ी करेगा।

Posted By: Inextlive