यूथ 20 कंसल्टेशन के डेलीगेट्स ने वेडनसडे से ही कैंपस मेें आना स्टार्ट कर दिया है. वेडनसडे इवनिंग को गेस्ट्स ने गंगा बैराज में मैगी खाई और जेके टेंपल ने भगवान कृष्ण की आराधना की. यूथ की फ्यूचर पॉलिसी पर डिस्कशन के लिए थर्सडे को यूथ 20 कंसल्टेशन होगा. इसमें जी20 में शामिल देशों से एक्सपर्ट्स आएंगे. मार्निंग में नौ बजे से आईआईटी कैंपस में प्रोग्राम शुरू होंगे.


कानपुर (ब्यूरो) सेंट्रल स्टेट मिनिस्टर डा। राजीव चंद्रशेखर प्रोग्राम के चीफ गेस्ट हैैं। यहां देश, विदेश और सिटी से लगभग 1000 यूथ के पहुंचने की उम्मीद है। यहां आईआईटी के जुडक़र स्टार्टअप करने वाली कंपनीज अपने स्टॉल भी लगाएंगी।

तीन टॉपिक्स पर डिस्कशन प्रोग्राम में फ्यूचर ऑफ हेल्थ, टेक्नोलाजी फॉर सस्टेनेबल फ्यूचर और इनोवेशन इन फ्यूचर आफ वर्क टॉपिक पर डिस्कशन होगा। यहां से मिले व्यूज को कलेक्ट करके वाराणसी में होने वाले फाइनल प्रोग्राम में पॉलिसी मेकिंग के लिए भेजा जाएगा।

Posted By: Inextlive