नगर निगम की कछुआ चाल से गुमटी के व्यापारियों का कारोबार ठप है. कई शॉप कीपर्स ऐसे हैं जिनकी 45 दिन से बोहनी तक नहीं हुई है. धंसे डाल नाले की वजह से कस्टमर्स ने गुमटी से मुंह मोड़ लिया है. रही बची कसर केसा ने पूरी कर दी है. केसा ने केबिल डालने के लिए खोदाई शुरू कर दी है.

कानपुर (ब्यूरो)। नगर निगम की कछुआ चाल से गुमटी के व्यापारियों का कारोबार ठप है। कई शॉप कीपर्स ऐसे हैं, जिनकी 45 दिन से बोहनी तक नहीं हुई है। धंसे डाल नाले की वजह से कस्टमर्स ने गुमटी से मुंह मोड़ लिया है। रही बची कसर केसा ने पूरी कर दी है। केसा ने केबिल डालने के लिए खोदाई शुरू कर दी है। ऐसे में कस्टमर्स खरीदारी के लिए नहीं आ रहे हैं।

डेढ़ महीने सेे चल रहा काम
गुमटी डाट नाला डेढ़ मंथ गुजर जाने के बाद भी नहीं ठीक हो पाया है गुमटी चौराहा और सनातन धर्म मंदिर जाने वाले रोड बैठने लगी है। दो जगह सीवर मोडऩे को खोदी गई रोड अब तक ठीक नहीं की गई है। मिट्टी भर दी है लेकिन मोटरेबल न होने के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मेंटीनेंस वर्क के चलते शॉप कीपर्स व कस्टमर्स दोनों को मुसीबत झेलनी पड़ रही है।

नाला बना मुसीबत
गुमटी मार्केट में पहले ही पार्किंग की प्रॉब्लम लोगों को फेस करनी पड़ रही थी। अब नाला धंसने से दो सौ मीटर का एक पूरा ब्लॉक एक तरफ वैरीकेड कर दिया गया है। इसके अलावा नाला की रिपेयरिंग वर्क के लिए मैटेरियल व चार बड़े-बड़े ट्रक शॉप के सामने पार्क कर दिए गए है। जो शॉप कीपर्स के लिए मुसीबत का कारण बन रहे है।

45 दिन में केवल 10 मीटर पाइप डाला गया
नगर निगम ने समस्या को देखते हुए लोहे के पाइप डालने का फैसला लिया है। इसमें करीब 30 मीटर से ज्यादा पाइफ डाला जाना है। अब तक 10 मीटर ही पाइप डाला जा सका है। पाइप पडऩे के बाद स्लैब और रोड बनाई जाएगी।

Posted By: Inextlive