बल्ला नहीं चला तो बहाना भी नहीं चलेगा
वेस्टइंडीज पर रोमांचक जीत दर्ज करने के लिए निचले क्रम की तारीफ करते हुए भारत के कार्यवाहक कप्तान वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि शीर्षक्रम के फ्लाप शो का कोई बहाना नहीं है। एक समय पर भारत के पांच विकेट 59 रन पर उखड़ चुके थे। इसके बाद रोहित शर्मा (72) ने वरूण आरोन और उमेश यादव के साथ मिलकर टीम को सात गेंद शेष रहते जीत दिलाई. सहवाग ने इस नाटकीय जीत के बाद कहा ,‘‘ भारत में बहुत कम बार पांच विकेट 59 रन पर उखड़ जाते हैं। हमारे बल्लेबाजों ने गलतियां की। उम्मीद है कि अगले मैचों में बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करेंगे.’’
उन्होंने कहा ,‘‘ हमें गलतियों से सबक लेना होगा। विराट और मैं दो अच्छी गेंद पर आउट हुए। हमने गलत शाट खेले.’’ सहवाग ने पार्थिव पटेल, सुरेश रैना और गौतम गंभीर के शाट्स के चयन की आलोचना की. उन्होंने कहा ,‘‘ पार्थिव पटेल, सुरेश रैना और गौतम गंभीर खराब शाट पर आउट हुए। हमें आने वाले मैचों में अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। रन नहीं बनाने पर कोई बहाना नहीं चलेगा.’’
सहवाग ने उम्मीद जताई कि आने वाले मैचों में टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा ,‘‘ हमें अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। हमारे पास कुछ अच्छे युवा खिलाड़ी हैं जो पिछले तीन चार साल से खेल रहे हैं। मैं गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण से खुश हूं.’’ सहवाग ने भारत की जीत के सूत्रधार रहे रोहित शर्मा की तारीफ की। उन्होंने कहा ,‘‘ रोहित प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं। वह मैच दर मैच बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। वह सर्वश्रेष्ठ खिलाडिय़ों में से एक है। जीत तो जीत ही होती है.’’ सहवाग ने कहा ,‘‘ एक विकेट से जीते या दस से , कोई फर्क नहीं पड़ता। अहम बात यह है कि हमने जीत के साथ शुरूआत की और हम1 0 से आगे हैं। पूरा श्रेय रोहित शर्मा, जडेजा और विनय कुमार को जाता है.’’ गेंदबाजी के फैसले को सही ठहराते हुए उन्होंने कहा ,‘‘ मेरा फैसला सही था। हमें सिर्फ 212 रन का लक्ष्य मिला था। जब पांच विकेट जल्दी गिर जाए तो वापसी करना मुश्किल होता है। मै रोहित शर्मा और जडेजा की तारीफ करूंगा जिन्होंने अच्छी साझेदारी की, इसके बाद विनय और रोहित ने संभाला.’’ दर्शकों की प्रतिक्रिया के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ जब लोग मैच देखने आते हैं तो अच्छा लगता है। मैच अच्छा था, किसी ने सोचा नहीं था कि वेस्टइंडीज 211 रन ही बनाएगा और हमारे पांच विकेट इतनी जल्दी गिरने के बावजूद हम मैच जीत जाएंगे.’’
Agency