जॉब्स तो हैं लेकिन करने के लिए कैंडिडेट नहीं
कानपुर (ब्यूरो)। अक्सर सुनने को मिलता है कि जॉब्स नहीं हैैं, युवा कहां जाएं? लेकिन थर्सडे को प्रादेशिक सेवायोजन ऑफिस और बृहस्पति पीजी कॉलेज की ओर से किदवई नगर में आयोजित जॉब फेयर के हालात कुछ अलग थे। यहां 15 कंपनियां 1016 जॉब्स के लिए इंटरव्यू लेने आई थी। लेकिन जॉब लेने के लिए महज 622 कैंडिडेट ही पहुंचे। कंपनियों की ओर से इंटरव्यू के बाद 162 कैंडिडेट्स को सिलेक्ट किया गया। मेयर प्रमिला पांडेय, असिस्टेंट डायरेक्टर सेवायोजन उज्जवल कुमार सिंह और कॉलेज मैनेजर डॉ। रत्नाकर शुक्ला ने दीप जलाकर फेयर का उद्घाटन किया। यहां स्टूडेंट्स को टैबलेट भी बांटे गए।
9700 से 26500 रुपए तकजॉब फेयर में 10वीं से लेकर पीजी और आईटीआई पास के लिए जॉब्स थीं। सैलरी की बात करें तो कंपनी योग्यता और जॉब प्रोफाइल के आधार पर 9700 से लेकर 26500 रुपए तक की थी। कंपनियों ने कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के बाद शॉर्टलिस्ट और सिलेक्ट किया। कंपनियों ने सेल्स एक्जीक्यूटिव, मार्केटिंग आफिसर, एचआर एक्जीक्यूटिव, रिक्रूटमेंट ऑफिसर और सुुपरवाइजर समेत कई पोस्ट पर कैंडीडेट्स को सिलेक्ट किया है।